Bigg Boss 12: सुरभी ने कप्तान बनते ही किया पक्षपात, ऐसे लिया जसलीन से बदला
topStories1hindi471351

Bigg Boss 12: सुरभी ने कप्तान बनते ही किया पक्षपात, ऐसे लिया जसलीन से बदला

इस हफ्ते कालकोठरी की सजा के लिए नाम चुनने के लिए गार्डन एरिया में एक छेद वाला घड़ा हर कंटेस्टेंट्स के नाम के सामने रखा गया. घरवालों को कंटेस्टेंट के नाम के आगे रखे घड़े में पानी भरना था, साथ में सही कालकोठरी भेजने का सही रीजन भी देना था...

Bigg Boss 12: सुरभी ने कप्तान बनते ही किया पक्षपात, ऐसे लिया जसलीन से बदला

नई दिल्ली: हफ्ते दर हफ्ते 'बिग बॉस' के घर का माहौल ज्यादा ही बेकार होता जा रहा है. यहां अब लोग अपनी दुश्मनी निकालने के लिए किसी भी हद तक जा रहे हैं. जहां कैप्टेंसी टास्क में प्रतिभागियों ने एक दूसरे पर धूकने तक से बाज नहीं आए वहीं अब कैप्टन बनने के बाद सुरभी पर पक्षपात का आरोप लगाया गया है. वहीं रोमिल, श्रीसंत और दीपक के  झगड़ा ने भी घर के माहौल को गर्म किया. 


लाइव टीवी

Trending news