Shocking: अब कभी स्टेज परफॉर्म नहीं कर पाएंगी ब्रिटनी स्पीयर्स, आखिर क्यों लिया बड़ा फैसला!
Advertisement
trendingNow1527191

Shocking: अब कभी स्टेज परफॉर्म नहीं कर पाएंगी ब्रिटनी स्पीयर्स, आखिर क्यों लिया बड़ा फैसला!

पॉप की दुनिया की क्वीन रहीं ब्रिटनी स्पीयर्स को लेकर लगातार नेगेटिव खबरें सामने आ रहीं हैं ऐसे में यह खबर उनके फैंस को बड़ा झटका देने वाली है... 

Shocking: अब कभी स्टेज परफॉर्म नहीं कर पाएंगी ब्रिटनी स्पीयर्स, आखिर क्यों लिया बड़ा फैसला!

नई दिल्ली: गायिका ब्रिटनी स्पीयर्स के लंबे वक्त से मैनेजर रहे लैरी रूडोल्फ ने बताया कि गायिका शायद अब कभी परफॉर्म नहीं कर पाएंगी.

टीएमजी डॉट कॉम को रूडॉल्फ ने बताया, "गायिका के करियर के मार्गदर्शक के तौर पर मैं उनके साथ काम करने वाले अन्य पेशेवरों को बताने जा रहा हूं कि वह अब वेगास निवास में वापस नहीं जा रही हैं और जहां तक संभव है अब वह कभी नहीं जाएंगी."

fallback

रूडॉल्फ स्पीयर्स के करियर को कामयाब बनाने में तब से लगे हैं, जब 1999 में गायिका की पहली एल्बम 'बेबी वन मोर टाईम' आई थी.

वैरायटी डॉट कॉम को उन्होंने बताया, "मैं उसके जीवन के दो-तिहाई हिस्सों में साथ रहा हूं. मैंने उसे हमेशा अपनी बेटी की तरह देखा है. यह मेरे लिए बहुत भावनात्मक है और कठिन भी. व्यक्तिगत तौर पर मैं उसके लिए एक शांत जगह की तलाश करना चाहता हूं, जहां उसे खुशी मिले. अब यह करियर के बारे में नहीं, जिंदगी के बारे में है."

fallback

पिता जैमी स्पीयर्स की स्वास्थ्य चिकित्सा की वजह से लास वेगास के निवास को स्थगित करने के बाद ब्रिटनी को मनोवैज्ञानिक मुल्यांकन से गुजरना है. जैमी ब्रिटनी के सह-संरक्षक के तौर पर 2008 से उनके साथ हैं. 

fallback

 

जैमी की बीमारी में सुधार नहीं हो पाया है. पिता के खराब स्वास्थ्य से तनाव में रही ब्रिटनी ने खुद के लिए एक महीने की स्वास्थ्य जांच सुविधा ली थी. रूडॉल्फ ने बताया, "ब्रिटनी बेहतरी पर ध्यान केंद्रित कर रही हैं."

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

TAGS

Trending news

;