ऋतिक रोशन वर्सेज टाइगर श्रॉफ: धमाकेदार एक्शन के लिए थाम लीजिए दिल!
topStories1hindi551562

ऋतिक रोशन वर्सेज टाइगर श्रॉफ: धमाकेदार एक्शन के लिए थाम लीजिए दिल!

ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ जहां यश राज फिल्म्स के बैनर तले बन रही एक बड़े बजट की फिल्म में एक दूसरे से मुकाबला करने को तैयार हैं...

ऋतिक रोशन वर्सेज टाइगर श्रॉफ: धमाकेदार एक्शन के लिए थाम लीजिए दिल!

नई दिल्ली: ऋतिक रोशन ने बिहारी अवतार वाली अपनी फिल्म 'सुपर 30' से बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दे दी है. इस फिल्म में मास्टर बाबू बने ऋतिक जल्द ही अपने एक्शन अवतार में वापसी के लिए तैयार हैं. लेकिन इस आगामी फिल्म में एक्शन का डबल डोज नजर आने वाला है. ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ जहां यश राज फिल्म्स के बैनर तले बन रही एक बड़े बजट की फिल्म में एक दूसरे से मुकाबला करने को तैयार हैं. 


लाइव टीवी

Trending news