वरुण धवन (Varun Dhawan) ने अपने प्रशंसकों को यह खबर इंस्टाग्राम के माध्यम से दी...
Trending Photos
नई दिल्ली: बीते साल जब से फिल्म 'कुली नं 1 (Coolie no. 1)' की रीमेक को लेकर एनांउसमेंट हुआ है, तबसे ही कॉमेडी के दीवानों को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है. इस फिल्म के लिए उत्सुक फैंस के लिए अब एक बड़ी खबर सामने आई है. खबर ऐसी है जिसके चलते वरुण धवन (Varun Dhawan) भी जश्न मनाने में बिजी हैं.
अभिनेता वरुण धवन (Varun Dhawan) ने अपने पिता व निर्देशक डेविड धवन की आगामी फिल्म 'कुली नं. 1 (Coolie no. 1)' की शूटिंग पूरी कर ली है, ऐसे में उन्होंने इस मौके का जश्न पैनकेक के साथ मनाया.
वरुण ने अपने प्रशंसकों को यह खबर इंस्टाग्राम के माध्यम से दी और फिल्म को मजेदार बताया. वरुण धवन (Varun Dhawan) ने इंस्टाग्राम पर शुक्रवार को एक तस्वीर साझा की. तस्वीर में वह नाश्ते में केला और चॉकलेट शिरप के साथ पैनकेक खाते नजर आ रहे हैं.
इसके कैप्शन में अभिनेता ने लिखा, "पैनकेक और शुक्रवार एक नंबर नाश्ता. हैशटैग'कुली नं. 1' की शूटिंग खत्म, मैं अब तक की सबसे मजेदार फिल्म का हिस्सा बना, ऐसे में मैंने सोचा कि इस तरह जश्न मनाना चाहिए."
यह फिल्म 1 मई को रिलीज होगी. (इनपुट आईएएनएस से भी)
बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें