Video: रोहित के साथ स्‍वीमिंग पूल में उतरीं जसलीन, फिर यूं नजर आए रोमांटिक सीन
topStories1hindi470710

Video: रोहित के साथ स्‍वीमिंग पूल में उतरीं जसलीन, फिर यूं नजर आए रोमांटिक सीन

बिग बॉस के घर का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें जसलीन मथारू ग्रीन कलर की बिकिनी में रोहित के साथ रोमांस करती दिख रही हैं.

Video: रोहित के साथ स्‍वीमिंग पूल में उतरीं जसलीन, फिर यूं नजर आए रोमांटिक सीन

नई दिल्‍ली: बिग बॉस के घर में जसलीन मथारू इन दिनों अकेले नजर आ रही हैं. अनूप जलोटा के साथ उनकी गर्लफ्रेंड बनकर आईं जसलीन, अनूप के जाने के बाद से ही खुलकर श्रीसंत के ग्रुप में ही नजर आ रही हैं. लेकिन इस घर में कौन किसका दोस्‍त हो जाए और कौन कब किसके खिलाफ यह जानना काफी मुश्किल है. ऐसा ही कुछ इस बार के सीजन में भी होता नजर आ रहा है. इस घर में जिन लोगों के बीच एक दिन पहले झगड़े और बुरी तरह लड़ाई होती दिख रही है, तो दूसरे ही दिन वही जोड़ी पूल में नाचती नजर आ रही है. जी हां, हम बात कर रहे हैं जसलीन मथारू और रोहित सुचांति की जो एक नए वीडियो में स्‍वीमिंग पूल में रोमांस करते नजर आ रहे हैं. बाकि किसी को पता नहीं, लेकिन बिग बॉस के घर में जसलीन का यह रूप देख अनूप जलोटा जरूर सरप्राइज होंगे.


लाइव टीवी

Trending news