PHOTOS: कबड्डी के पेंच लगाती नजर आईं कंगना रनौत, जानिए किससे लिया 'पंगा'!
Advertisement
trendingNow1511408

PHOTOS: कबड्डी के पेंच लगाती नजर आईं कंगना रनौत, जानिए किससे लिया 'पंगा'!

कंगना साल की शुरुआत में ही अपनी फिल्म 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' से बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर चुकी हैं...

कंगना कर रही हैं मेहनत, फोटो साभार: instagram@kangnaranut
कंगना कर रही हैं मेहनत, फोटो साभार: instagram@kangnaranut

नई दिल्ली: एक्ट्रेस और डायरेक्टर कंगना रनौत अपने किरदारों को लेकर काफी मेहतन करती हैं. जैसे ही वह किसी फिल्म से जुड़ती हैं वह उस हिसाब से खुद में बदलाव को लेकर मेहनत करने लगती हैं. इसलिए वह इन दिनों कबड्डी के मैदान में हू तू तू करती दिख रही हैं. कंगना की कबड्डी खेलते हुए यह तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं...

'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' की सफलता के बाद बॉलीवुड क्वीन कंगना ने अपनी अगली फिल्म 'पंगा' को लेकर तैयारियों शुरू कर दी हैं. बीते दिनों फिल्म का फर्स्टलुक जारी किया गया था जिसमें कंगना काफी सिंपल लुक में दिख रही थीं. लेकिन इस तस्वीर में कंगना का आक्रामक अंदाज नजर आ रहा है. कंगना ने अपनी सोशल मीडिया वॉल से यह तस्वीर शेयर की है. देखिए यह तस्वीर... 

fallback

इस तस्वीर में कंगना कबड्डी की प्रैक्टिस करती हुई नज़र आ रही हैं. जिसे देखकर अंदाज लगाया जा सकता है कि कंगना अपने इस किरदार के लिए किस हद तक मेहनत कर रही हैं. वह एक्टिंग के मैदान में जाने के पहले असल मैदान में कबड्डी की गुर सीख रही हैं. इस मौके की कुछ और तस्वीरों को फिल्म की डायरेक्टर अश्विनी अय्यर तिवारी ने भी शेयर किया है. देखिए यह तस्वीरें...

इस फिल्म में कंगना के साथ जस्सी गिल और नीना गुप्ता जैसे भी मुख्य किरदार निभाने जा रहे हैं. फिल्म 24 जनवरी 2020 को रिलीज़ की जाऐगी. 

इसके अलावा कंगना जल्द ही राजकुमार राव के साथ कॉमेडी थ्रिलर 'मैंटल है क्या' में नजर आने वाली हैं. इसके अलावा कंगना हाल ही में जयललिता की बायोपिक से भी जुड चुकी हैं. इस फिल्म का हिंदी में नाम 'जया' होगा.

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

TAGS

Trending news

;