कारगिल विजय दिवस: जब दिलीप कुमार ने नवाज शरीफ को डांटते हुए कहा- 'मियां आपने ये क्‍या किया?'
topStories1hindi555651

कारगिल विजय दिवस: जब दिलीप कुमार ने नवाज शरीफ को डांटते हुए कहा- 'मियां आपने ये क्‍या किया?'

अटल बिहारी वाजपेयी के साथ दिलीप कुमार भी 1997 में लाहौर यात्रा पर गए थे और इसी साल दिलीप कुमार को पाकिस्‍तान ने सर्वोच्‍य सम्‍मान 'निशान ए इम्तियाज' से भी सम्‍मानित किया था. 

नई दिल्ली: आज से ठीक 20 साल पहले यानी 26 जुलाई 1999 को कारगिल युद्ध में भारत ने जीत हासिल की थी. देश आज कारगिल पर विजय की 20वीं वर्षगांठ मना रहा है. इस जंग में 527 भारतीय जवान शहीद हुए थे और 1363 जवान घायल हुए थे. भारत ने ये लड़ाई 84 दिन में जीत ली थी. कारगिल की इस लड़ाई में सेना की बहादुरी के किस्से तो लोग बहुत जानते हैं, लेकिन कम ही लोग इस बात को जानते होंगे कि इस युद्ध के दौरान एक मौका ऐसा भी आया जब भारत के तत्कालीन पीएम अटल बिहारी वाजपेयी ने पाकिस्तानी पीएम नवाज शरीफ को फोन किया था और उनकी बात बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार से करवाई थी. याद दिला दें कि दिलीप कुमार भी अटल बिहारी वाजपेयी के साथ 1997 में लाहौर यात्रा पर गए थे और इसी साल दिलीप कुमार को पाकिस्‍तान ने सर्वोच्‍य सम्‍मान 'निशान ए इम्तियाज' से भी सम्‍मानित किया था. 


लाइव टीवी

Trending news