कन्नड़ सुपरस्टार यश (Yash) और रवीना टंडन (Raveena Tandon) इन दिनों 'केजीएफ चैप्टर 2 (KGF Chapter 2)' की शूटिंग में बिजी हैं...
Trending Photos
नई दिल्ली: कन्नड़ सुपरस्टार यश (Yash) 'केजीएफ चैप्टर 2 (KGF Chapter 2)' के दूसरे भाग में अभिनेत्री रवीना टंडन (Raveena Tandon) के साथ काम करने को लेकर बहुत उत्साहित हैं. फिल्म में रवीना पुलिसकर्मी 'रमिका सेन' के किरदार में नजर आएंगी.
अभिनेत्री का फिल्म में स्वागत करते हुए यश (Yash) ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "रमिका सेन भले ही रॉकी के क्षेत्र में प्रवेश नहीं कर सकती हैं, लेकिन रवीना मैम का यश के गृहनगर में बेहद स्वागत है. आपके फिल्म में शामिल होने से बहुत खुशी हुई मैम. चलिए विस्फोट करते हैं."
वहीं रवीना ने भी यश के साथ इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया. अभिनेत्री ने बुमरैंग वीडियो साझा किया है, जिसमें दोनों लुक देते नजर आ रहे हैं.
पोस्ट के कैप्शन में रवीना ने लिखा, "जब लुक भी जान ले सकता है..डेथ वारंट जारी हो चुका है."
वहीं अभिनेत्री के पोस्ट पर यश ने फिल्म 'मोहरा' के लोकप्रिय गाने के बोल कमेंट करते हुए लिखा, "ये वारंट चीज है बड़ी मस्त-मस्त, लेकिन फिर भी रॉकी की अनुमति की जरूरत है."