प्यार की अमर कहानी! 'खामोशी: द म्यूजिकल' को 28 साल पूरे; वायरल हो रहा ये VIDEO
Advertisement
trendingNow12376494

प्यार की अमर कहानी! 'खामोशी: द म्यूजिकल' को 28 साल पूरे; वायरल हो रहा ये VIDEO

Khamoshi-The Musical फिल्म को रिलीज हुए 28 साल पूरे हो गए हैं. इन बीतते सालों में ये फिल्म लोगों के बीच काफी पॉपुलर रही. इस फिल्म में सलमान खान, मनीषा कोइराला और नाना पाटेकर लीड रोल में थे.

खामोशी फिल्म पोस्टर

Khamoshi-The Musical: संजय लीला भंसाली की पहली निर्देशित फिल्म 'खामोशी: द म्यूजिकल' 1996 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने रिलीज होते ही लोगों का दिल जीती. यहां तक कि इसे हिंदी सिनेमा की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक माना जाता है. फिल्म के रिलीज होने के 28 साल पूरे होने पर इसका जश्न मनाया. 

खामोशी को 28 साल पूरे

भंसाली प्रोडक्शंस ने अपने सोशल मीडिया पर खामोशी: द म्यूजिकल की खूबसूरत झलकियों को समेटे हुए एक छोटा वीडियो शेयर किया है. कैप्शन में लिखा- 'प्यार और संगीत की अमर कहानी! 'खामोशी: द म्यूजिकल' के 28 साल पूरे होने का जश्न उन पलों के साथ जो हमारे दिलों को छूते रहते हैं.'

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Bhansali Productions (@bhansaliproductions)

 

बचपन में बनीं वीराना की भूतनी, पत्रकार के किरदार ने बनाया टॉप एक्ट्रेस, अवॉर्ड शो में हुई खूब बेइज्जती; अब छोटे-मोटे रोल कर रहीं गुजारा

'सरोज खान ही इकलौती ऐसी थीं जो मुझे नचा सकती थीं...','बिग बॉस 18' में एंट्री के बीच सोमी अली का बयान

भंसाली की बेहतरीन फिल्में
'खामोशी: द म्यूजिकल' वास्तव में संजय लीला भंसाली की असाधारण प्रतिभा का प्रमाण है, जो उनकी फिल्मों में चमक और भावनात्मक गहराई के साथ दर्शकों को लुभाने की उनकी क्षमता को दर्शाता है. 'खामोशी: द म्यूजिकल' से लेकर उनकी हालिया मास्टरपीस, डेब्यू वेब शो 'हीरामंडी: द डायमंड बाजार' तक, संजय लीला भंसाली ने एक फिल्म निर्माता के रूप में एक लंबा सफर तय किया है. भंसाली की बेहतरीन फिल्मों में 'देवदास', 'गुजारिश', 'ब्लैक','गोलियों की रासलीला- रामलीला', 'बाजीराव मस्तानी', 'पद्मावत' और 'हम दिल दे चुके सनम' शामिल हैं. 

 

Trending news