कृष्णा अभिषेक ने नेहा कक्कड़ को बोला- रो-रोकर पैसे कमाती हो, ऐसा था रिएक्शन
topStories1hindi615694

कृष्णा अभिषेक ने नेहा कक्कड़ को बोला- रो-रोकर पैसे कमाती हो, ऐसा था रिएक्शन

वायरल हुए वीडियो में नेहा कक्कड़ से कपिल शर्मा पूछते हैं कि जिस दुकान की लाइन में लगकर तुम राशन लिया करती थीं, उसी दुकान के गल्ले पर बैठकर कैसा लग रहा है. ये बात सुनकर नेहा जोर-जोर से हंसने लगती हैं.

कृष्णा अभिषेक ने नेहा कक्कड़ को बोला- रो-रोकर पैसे कमाती हो, ऐसा था रिएक्शन

नई दिल्ली : ''इंडियन आइडल' शो में जज की भूमिका निभा रहीं नेहा कक्कड़ (Neha kakkar) अक्सर इमोशनल हो जाती हैं. इसी बात को लेकर कपिल शर्मा के शो में कृष्णा अभिषेक ने नेहा का जमकर मजाक उड़ाया, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीकेंड कपिल के घर नेहा कक्कड़ और उनके भाई टोनी और बहन सोनू कक्कड़ आने वाले हैं. 


लाइव टीवी

Trending news