Entertainment News Live Updates: फिर वापस आ गया है 'असुर', शाहिद कपूर भी 'ब्लडी डैडी' के साथ दर्शकों को थ्रिल करने को तैयार
Advertisement
trendingNow11731718

Entertainment News Live Updates: फिर वापस आ गया है 'असुर', शाहिद कपूर भी 'ब्लडी डैडी' के साथ दर्शकों को थ्रिल करने को तैयार

Entertainment News Latest News: इन दोनों बड़े पर्दे के साथ ओटीटी पर भी मनोरंजन की बहार आई है. दर्शक अपनी पसंद के अनुसार किसी भी जगह एंटरटेनमेंट का भरपूर आनंद ले सकते हैं. 

Entertainment News Live Updates: फिर वापस आ गया है 'असुर', शाहिद कपूर भी 'ब्लडी डैडी' के साथ दर्शकों को थ्रिल करने को तैयार
LIVE Blog

Entertainment- Bollywood Latest Updates: भारतीय सिनेमा दुनिया की सबसे बड़ी फिल्म इंडस्ट्री है. इस इंडस्ट्री में काम करने वाले कलाकारों के फैंस की संख्या भी लाखों- करोड़ों में हैं. वे उनकी हरेक गतिविधि के बारे में जानने के लिए उत्सुक रहते हैं. आप इस लाइव ब्लॉग के जरिए मनोरंजन जगत और बॉलीवुड में हो रही गतिविधियों की अपडेट पाते रहेंगे. 

10 June 2023
04:57 AM

'ब्लडी डैडी' के साथ शाहिद कपूर भी तैयार

शाहिद कपूर भी ओटीटी की जंग में कूद गए हैं. उनकी 'ब्लडी डैडी' ओटीटी पर रिलीज हो गई है. जियो सिनेमा पर रिलीज हुई यह फिल्म रोमांच और थ्रिल से भरपूर है. इस मूवी को देखकर दर्शकों को खूब मजा आने वाला है. 

04:56 AM

दर्शकों की पांचों उंगली घी में

मनोरंजन के शौकीन दर्शकों के लिए यह सुनहरा दौर चल रहा है. उनके लिए बड़े पर्दे के साथ ही ओटीटी पर भी लगातार मनोरंजन की बरसात हो रही है. अरशद वारसी की सीरीज 'असुर-2' ओटीटी पर वापस आ गया है. इस सीरीज के कुल 8 एपिसोड हैं, जिन्हें देखकर दर्शक आखिर तक रोमांच अनुभव करते रहेंगे. 

Trending news