गालिब के काम का अर्थ केवल भारत में ही था : जावेद अख्तर
topStories1hindi494125

गालिब के काम का अर्थ केवल भारत में ही था : जावेद अख्तर

अख्तर ने यह भी कहा कि गालिब में भावनाओं की समझ का एक उच्च स्तर था.

गालिब के काम का अर्थ केवल भारत में ही था : जावेद अख्तर

नई दिल्ली : दिग्गज गीतकार-पटकथा लेखक जावेद अख्तर का कहना है कि दिग्गज उर्दू कवि मिर्जा गालिब का काम केवल भारत में ही अर्थ पा सकता है. अख्तर ने कहा कि गालिब केवल भारत में ही संभव थे. अगर उनका काम इस देश के लिए नहीं होता तो न तो उसका विकास हो पाता और न ही वह संरक्षित रह पाता. उनके काम में उनकी भाषा और गहराई का अर्थ केवल भारत में ही हो सकता है. 


लाइव टीवी

Trending news