Birthday Special मौसमी चटर्जी: प्रेग्नेंसी में रेप सीन शूट करने पर पहुंची थीं अस्पताल!
Advertisement

Birthday Special मौसमी चटर्जी: प्रेग्नेंसी में रेप सीन शूट करने पर पहुंची थीं अस्पताल!

मौसमी चटर्जी का नाम उन चुनिंदा बॉलीवुड एक्ट्रेस में शुमार है जिन्होंने बॉलीवुड में कदम शादी के बाद रखा, 110 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुकी मौसमी आज अपना 71वां जन्मदिन मना रही हैं. इस मौके पर जानते हैं उनके बारे में कुछ खास बातें...

Birthday Special मौसमी चटर्जी: प्रेग्नेंसी में रेप सीन शूट करने पर पहुंची थीं अस्पताल!

नई दिल्ली: रोटी कपड़ा और मकान, बालिका वधु, कच्चे धागे से लेकर पीकू जैसी जबरदस्त फिल्मों में काम करने वालीं एक्ट्रेस मौसमी चटर्जी हर जोन और हर मूड की फिल्मों में काम करने वाली बेहतरीन एक्ट्रेस हैं. उनका नाम उन चुनिंदा बॉलीवुड एक्ट्रेस में शुमार है जिन्होंने बॉलीवुड में शादी के बाद कदम रखा. इतना ही नहीं मौसमी में अपने काम के प्रति इतना क्रेज था कि एक सीन देने के बाद वह सीधे अस्पताल पहुंच गई थीं. 110 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुकी मौसमी आज अपना 71वां जन्मदिन मना रही हैं. 

हिंदी सिनेमा के क्लासिक कॉमेडी ड्रामा वाले दौर की जानी मानी एक्ट्रेस मौसमी चटर्जी का जन्म 26 अप्रैल, 1948 को बंगाल में हुआ था. मौसमी के करियर में मनोज कुमार की फिल्म रोटी कपड़ा और मकान सबसे ज्यादा सफल फिल्मों में से एक है. लेकिन इस फिल्म को पूरा करने में मौसमी ने कितनी मेहनत की यह बात जानकर आप मौसमी के डिवोशन के कायल हो जाएंगे.  

fallback

इस फिल्म में मौसमी ने एक रेप विकटम का किरदार निभाया था. लेकिन खास बात यह है कि मौसमी ने इस रोल को अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान शूट किया था. दीपिका पादुकोण की फिल्म 'पीकू' के रिलीज के दौरान साल 2015 में मौसमी ने एक साक्षात्कार में बताया था, 'इस सीन में विलेन को मेरा ब्लाउज खींचते दिखाया गया है. मुझे चिंता थी कि यह सीन कैसे शूट होगा. उस वक्त मैं प्रेग्नेंट थी.'

fallback

इसके आगे मौसमी ने बताया, 'इस सीन के लिए मैंने दो ब्लाउज पहने थे और विलेन ने ऊपर वाला ब्लाउज खींचा था. शूटिंग के दौरान मेरे ऊपर काफी सारा आटा गिर गया था. मैं पसीने से तर बतर थी और मुंह में आटा जाने के कारण खूब उल्टियां हुई थी.' हाल यह हुआ था कि मौसमी को इस सीन के बाद सीधे अस्पताल ले जाया गया था. मौसमी के अनुसार 'उसवक्त मैं प्रेग्नेंट थी और शूटिंग के दौरान नीचे गिरने से ब्लीडिंग होने लगी थी. मुझे अस्पताल ले जाया गया. किस्मत से मैंने बच्चे को नहीं खोया.'

एक्ट्रेस मौसमी चटर्जी ने जाने माने गायक हेमंत कुमार के बेटे और फिल्म प्रोड्यूसर जयंत मुखर्जी से शादी की थी. उनकी दो बेटियां-पायल और मेघा हैं. उन्हें फिल्म रोटी कपड़ा और मकान के लिए 1974 में बेस्ट एक्ट्रेस इन सपोर्टिंग रोल का अवॉर्ड मिला था. 2015 में वह फिल्म 'पीकू' में अमिताभ बच्चन की साली के किरदार में नजर आई थीं. 

Trending news