2016 से लापता है 'मुन्नाभाई' का यह एक्टर, फिल्म देखने निकला था, अब तक नहीं लौटा घर
topStories1hindi488348

2016 से लापता है 'मुन्नाभाई' का यह एक्टर, फिल्म देखने निकला था, अब तक नहीं लौटा घर

अगर आपको याद हो तो, 'मुन्नाभाई' में एक सपोर्टिंग एक्टर विशाल ठक्कर का रोल जबरदस्त था, जो फिल्म में बार-बार सुसाइड करने का प्रयास करता है.

2016 से लापता है 'मुन्नाभाई' का यह एक्टर, फिल्म देखने निकला था, अब तक नहीं लौटा घर

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त की फिल्म 'मुन्नाभाई एमबीबीएस' बॉक्स ऑफिस पर काफी हिट साबित साबित हुई थी और लोगों को भी यह फिल्म बेहद पसंद आई थी. लोगों का इंटरेस्ट देखते हुए 'मुन्नाभाई एमबीबीएस' का पार्ट-2 भी बनाया गया, जिसका नाम 'लगे रहो मुन्नाभाई' था. इस फिल्म के दूसरे पार्ट को भी लोगों ने बेहद पसंद किया था. अब खबर यह कि डायरेक्टर राजकुमार हिरानी इस फिल्म का तीसरा पार्ट भी लाने वाले हैं, लेकिन इन सबके बीच एक दुखी करने वाली खबर सामने आई है. 


लाइव टीवी

Trending news