डेडलाइन डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, कोहेन ने बताया कि वह अपने जन्म के वक्त ट्रांसजेंडर थे. यह एक ऐसा समुदाय है जिसे अपने नागरिक अधिकार के लिए समाज में बहुत संघर्ष करना पड़ता है.
Trending Photos
नई दिल्ली : लाइव एक्शन सिटकॉम 'हेन्री डेंजर' और 'द एडवेंचर्स ऑफ किड डेंजर' में काम करने वाले अभिनेता माइकल डी. कोहेन ने एक साक्षात्कार में कहा कि बीस साल पहले उन्होंने एक महिला से पुरूष के रूप में खुद को परिवर्तित किया है. डेडलाइन डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, कोहेन ने बताया कि वह अपने जन्म के वक्त ट्रांसजेंडर थे. यह एक ऐसा समुदाय है जिसे अपने नागरिक अधिकार के लिए समाज में बहुत संघर्ष करना पड़ता है.
43 वर्षीय कोहेन का कहना है कि अपने आत्म-वर्णन के लिए उन्हें 'ट्रांसजेंडर' शब्द पसंद नहीं है क्योंकि उन्हें ऐसा लगता है कि यह शब्द अपने आप में पूरा नहीं है, इसमें कुछ न कुछ कमी रह गई है. कोहेन ने कहा कि भले ही वह एक लड़की के रूप में पैदा हुए थे, लेकिन अंदर से वह हमेशा से ही एक पुरूष रहे हैं. 20 साल की उम्र से इस कनाडाई अभिनेता ने महिला से पुरूष के रूप में बदलना शुरु किया.
AIDS की बीमारी से मर रहा है ये एक्टर, बोले- 'जल्द ही बेघर भी हो जाऊंगा'
साल 2014 में वह हेन्री डेंजर पर श्वोज श्वार्ट्ज की भूमिका में आए. उन्होंने अपनी पहचान का खुलासा उस वक्त नहीं किया, लेकिन हालिया राजनीति ने उन्हें उस विशेषाधिकार की अनुमति नहीं दी. कोहेन का कहना है, 'मैं इसी समुदाय से संबंधित हूं और ये मेरे अपने लोग हैं.'