निर्भया केस: बॉलीवुड से भी आई गुहार, रानी मुखर्जी और वरुण धवन बोले: 'जल्द हो फैसला'
Advertisement
trendingNow1611859

निर्भया केस: बॉलीवुड से भी आई गुहार, रानी मुखर्जी और वरुण धवन बोले: 'जल्द हो फैसला'

 रानी मुखर्जी जिनकी हाल ही में रेप केस पर आधारित फिल्म 'मर्दानी 2' रिलीज हुई है. उन्होंने भी अपना वक्तव्य रखा.

निर्भया केस: बॉलीवुड से भी आई गुहार, रानी मुखर्जी और वरुण धवन बोले: 'जल्द हो फैसला'

नई दिल्ली: देश को दहला देने वाले निर्भया केस (Nirbhya Case) में सुप्रीम कोर्ट द्वारा हत्यारे अक्षय ठाकुर की पुनर्विचार याचिका को खारिज किए जाने के बाद पटियाला हाउस कोर्ट में दोषियों को जल्द फांसी दिए जाने की याचिका पर सुनवाई शुरू हुई. आज पूरे दिन से लोगों की निगाहें इस केस पर टिकी हुई हैं. वहीं अब बॉलीवुड से भी इस मामले में न्याय के लिए आवाजें उठने लगी हैं. 

माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा चौथे आरोपी की दया याचिका खारिज होने और फांसी की सजा बरकरार रहने पर देश की महिलाएं खुश हैं. ऐसे में रानी मुखर्जी जिनकी हाल ही में रेप केस पर आधारित फिल्म 'मर्दानी 2' रिलीज हुई है. उन्होंने भी अपना वक्तव्य रखा. रानी मुखर्जी ने जी न्यूज से हुई खास बातचीत में कहा, 'सुप्रीम कोर्ट के डिसीजन का सम्मान है और ऐसे घिनौने अपराध की सजा कड़ी से कड़ी होनी चाहिए.'
 
वहीं 'स्ट्रीट डांसर 3डी' के ट्रेलर लॉन्च में पहुंचे स्टार वरुण धवन ने भी इस मामले पर अपने विचार रखे. वरुण ने जी न्यूज से इस मामले के बारे में बात करते हुए कहा, 'आरोपियों को सख्त से सख्त और जल्द से जल्द सजा मिले.' 

 

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

 

 

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

TAGS

Trending news

;