करण जौहर के शो पर मलाइका ने किया इस एक्टर से अपने प्यार का इजहार, बोल डाली ये बात
Advertisement
trendingNow1502194

करण जौहर के शो पर मलाइका ने किया इस एक्टर से अपने प्यार का इजहार, बोल डाली ये बात

मलाइका अरोड़ा अरोड़ा इन दिनों अपनी रिलेशनशिप को लेकर काफी सुर्खियां बटोरती रहती हैं, लेकिन अब उन्होंने खुले आम कुछ ऐसी बात कह दी है... 

मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर (फोटो साभार: INSTAGRAM@malaikaaroraofficial)

नई दिल्ली: मशहूर रियेलिटी शो 'कॉफी विद करण' शो पर जब बीते रविवार करीना कपूर खान और प्रियंका चोपड़ा जोनस आईं तो मानो टी.आर.पी ने छप्पड़ फाड़ दी. बॉलीवुड की इन दोनो लीडिंग लेडीज को कई सालों बाद एक साथ स्क्रीन शेयर करते देख फैंस में काफी उत्साह देखने को मिला.

  1. मलाइका अरोड़ा ने अपने प्यार का कर ही दिया इजहार
  2. कॉफी विद करण में इस रविवार मलाइका अरोड़ा नजर आएंगी
  3. शो पर मलाइका अरोड़ा ने कहा उन्हेंं बेहद पसंद हैं अर्जुन कपूूूर  
  4.  

इसी एपिसोड के साथ ही छठवेंं सीजन का अंत हो गया है. पर जैसा कि यह ड्रामा किंग करण जौहर का शो है तो बेशक ही सीजन का एन्ड भी फन से भरा ना हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता.
तो अगले हफ्ते इस सीजन का लास्ट एपिसोड आना बाकी है जहां पर करण जौहर शो पर आए तमाम सितारों को 'कॉफी अवार्ड' बांटते नजर आएंगे. इस एपिसोड के लिए मलाइका अरोड़ा, किरण खैर, वीर दास और मल्लिका दुआ को इनवाइट किया गया है.

fallback

इस शो का प्रोमो बाहर आ चुका है जिसमें एक नॉमिनेशन के दौरान करण 'बेस्ट मेल परफॅार्मर' के बारे में पूछते नजर आए तो किरण खैर ने एक्टर अर्जुन कपूर का नाम ले दिया. इस बात पर मलाइका तुरंत ही किरण का सपोर्ट करते हुए बोलीं, 'मुझे तो अर्जुन पसंद है अब वो किसी भी तरह से हों.' इस स्टेटमेंट के बाद सभी लोग एकदम शॉक हो गए. वीडियो देख आप भी शॉक हो जाएंगे.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 

This is it The culmination of all the fun moments of the entire season the prestigious KoffeeAwards. KoffeeWithKaran mallikadua virdas kirronkhermp malaikaaroraofficial toodles

A post shared by Star World  on

जहां मलाइका ने पहली बार अपने प्यार का इजहार किया है तो वहीं इस शो पर पहले ही आ चुके अर्जुन कपूर ने ये एक्सेप्ट कर लिया था कि वे रिलेशनशिप में हैं और जल्द ही शादी भी करेंगे. हांलाकि दोनो ने ही अभी एकदम क्लीयर तरीके से तो ये बात नहीं कही है पर हंसी मजाक में दोनो ही एक दूसरे के अफेयर के बारे में बोल चुके हैं. वहीं जब अर्जुन और जाह्नवी के एपिसोड के बारे में करण ने मलाइका से उनकी टिप्पणी मांगी तो मलाइका ने कहा, 'वो काफी हॉट और ईमानदारी से भरपूर एपिसोड था और उन्हें बेहद पसंद भी आया था.'

fallback

फिल्म इंडस्ट्री में अब ये बात किसी से नहीं छुपी है तो सभी सितारे मलाइका और अर्जुन पर कमेंट्स करने से भी नहीं चूकते. पिछले दिनों मलाइका अरोड़ा बॉयफ्रेंड (अर्जुन कपूर) और बेटे (अरहान खान) के साथ स्पॉट की गई थीं. यह देख कर अब लगता है कि मलाइका और अर्जुन अपने रिलेशन को लेके सीरियस हैं और जल्द ही शायद शादी के बंधन में भी बंध जाएं.

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Trending news