परिणीति चोपड़ा ने शुरू किया इस ट्रेन का सफर, ये दो एक्ट्रेस भी देंगी साथ!
Advertisement
trendingNow1558887

परिणीति चोपड़ा ने शुरू किया इस ट्रेन का सफर, ये दो एक्ट्रेस भी देंगी साथ!

जल्द ही एक अमेरिकन फिल्म की रीमेक में नजर आने वाली हैं परिणीति चोपड़ा, साइकोथ्रिलर के लिए हैं पूरी तरह से तैयार...

परिणीति चोपड़ा ने शुरू किया इस ट्रेन का सफर, ये दो एक्ट्रेस भी देंगी साथ!

नई दिल्ली: अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा ने अमेरिकन फिल्म 'द गर्ल ऑन द ट्रेन' की हिंदी रीमेक के लिए शूटिंग शुरू कर दी है. अभी तक बिना शीर्षक वाली इस फिल्म को रिभु दासगुप्ता निर्देशित कर रहे हैं जो इससे पहले मेगास्टार अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म 'तीन' को बना चुके हैं. 

दासगुप्ता ने शनिवार की रात को ट्वीट करते हुए कहा, "परिणीति चोपड़ा संग ट्रेन की सवारी पर जा रहा हूं जिसमें बहुत जल्द अदिति राव हैदरी और कीर्ति कुल्हारी शामिल होंगी." देखिए यह ट्वीट...

इस साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म को रिलायन्स एंटरटेनमेंट प्रोड्यूस कर रही है. यह हॉलीवुड फिल्म साल 2015 में आई लेखिका पाउला हॉकिन्स की पहली उपन्यास पर आधारित है. फिल्म और किताब का नाम एक ही है. 

बता दें कि परिणीति अब जल्द ही अपकमिंग फिल्म 'जबरिया जोड़ी' में नजर आने वाली हैं. यह फिल्म बिहार की एक कुप्रथा पर आधारित है.

 

लेकिन फिल्म में जबरदस्त कॉमेडी और बेहतरीन म्यूजिक का तड़का इसे ज्यादा रोमांचक बना देता है. फिल्म में परिणीति के अपोजिट सिद्धार्थ मल्होत्रा नजर आने वाले हैं. फिल्म 9 अगस्त को रिलीज होगी. (इनपुट आईएएनएस से भी)

बॉलीवुड की और भी खबरें पढ़ें

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

TAGS

Trending news

;