Advertisement
trendingPhotos839900
photoDetails1hindi

Photos: Nia Sharma ने फ्लॉन्ट किया लहंगा लुक, फैंस बोले- कातिलाना!

निया शर्मा (Nia Sharma) टीवी की ग्लैमरस एक्ट्रेस हैं. उनकी फोटोज अक्सर सोशल मीडिया पर धमाल मचाती हैं. एक्ट्रेस का ग्लैमरस लुक लोगों को खूब पसंद आता है. आजकल एक्ट्रेस इंडियन वियर में फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं. उन्होंने लहंगे में अपनी कई फोटोज भी शेयर की हैं. आप भी देखिए एक्ट्रेस का लहंगा लुक...

निया शर्मा का लहंगा लुक वायरल

1/5
निया शर्मा का लहंगा लुक वायरल

निया शर्मा (Nia Sharma) का लहंगा लुक काफी वायरल हो रहा है. निया इन फोटोज में काफी खूबसूरत लग रही हैं. 

निया शर्मा का ब्लू लहंगा लुक

2/5
निया शर्मा का ब्लू लहंगा लुक

निया शर्मा (Nia Sharma) का ब्लू लहंगा लुक हमेशा से काफी अलग है. निया ने अपने लहंगे को काफी स्टाइलिश तरीके से कैरी किया है. 

निया शर्मा ने कैरी की हैवी ज्वेलरी

3/5
निया शर्मा ने कैरी की हैवी ज्वेलरी

निया शर्मा (Nia Sharma) ने हैवी ज्वेलरी  कैरी की है. उनकी ज्वेलरी लहंगे से मैच कर रही है. इसके साथ ही उनका मेकअप भी उनके ट्रेडिशनल लुक के साथ जा रहा है. 

निया शर्मा का वेवी हेयर

4/5
निया शर्मा का वेवी हेयर

निया शर्मा (Nia Sharma) का हेयर डू भी काफी क्लासी है. निया शर्मा ने खुले बालों को वेवी और कर्ल लुक दिया है. 

काफी हैवी लहंगा किया कैरी

5/5
काफी हैवी लहंगा किया कैरी

निया शर्मा (Nia Sharma) का ब्लू लहंगा काफी हैवी है. लहंगे पर सिल्वर एंब्रॉइडरी हुई है. बता दें, एक्ट्रेस जल्द ही जी 5 की वेबसीरीज जमाई राजा 2.0 में नजर आने वाली हैं. इस सीरीज में उनके साथ रवि दुबे भी नजर आएंगे. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़