'बेहद 2' की शूटिंग की शुरुआत में जेनिफर विंगेट से काफी डरे हुए थे रजत वर्मा
रजत ने बताया, "मैंने 'बेहद' का पहला सीजन देखा था और मुझे वह काफी पसंद आया. मैंने कभी नहीं सोचा था कि मुझे अपने करियर के शुरुआती चरण में ही जेनिफर विंगेट के विपरीत काम करने का मौका मिलेगा."
Trending Photos
)
नई दिल्ली: 'बेहद 2 (Beyhadh 2)' में प्रमुख भूमिका निभा रहे अभिनेता रजत वर्मा (Rajat Verma) शो की शूटिंग की शुरुआत में जेनिफर विंगेट (Jennifer Winget) से काफी डरे हुए थे. इस बात का खुलासा खुद उन्होंने ही किया. रजत ने बताया, "मैंने 'बेहद' का पहला सीजन देखा था और मुझे वह काफी पसंद आया. मैंने कभी नहीं सोचा था कि मुझे अपने करियर के शुरुआती चरण में ही जेनिफर विंगेट के विपरीत काम करने का मौका मिलेगा."