ये फेमस डायरेक्‍टर है वोदका का शौकीन, देवी को व्हिस्‍की चढ़ाते हुए कही ये बात
Advertisement

ये फेमस डायरेक्‍टर है वोदका का शौकीन, देवी को व्हिस्‍की चढ़ाते हुए कही ये बात

प्रसिद्ध डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा (Ram Gopal Varma) ने हाल ही में अपनी कुछ ऐसी तस्वीरें ट्वीट की हैं कि आपका दिमाग चकरा जाए. 

फोटो साभार: ट्विटर

नई दिल्ली: मशहूर फिल्म डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा (Ram Gopal Varma) आए दिन अपने कमेंट्स को लेकर चर्चा में रहते हैं. वो अक्सर अपने ट्वीट्स की वजह से ट्रोल होने लग जाते हैं और हाल ही में उन्होंने वो एक मंदिर गए और वहां से उन्होंने अपनी कुछ तस्वीरें ट्वीट की, इन तस्वीरों में रामगोपाल वर्मा ऐसा काम कर रहे हैं, जिसे पहली नजर में देखकर कोई भी हैरान रह जाएगा. 

  1. रामगोपाल वर्मा तेलंगाना के वारंगल पहुंचे
  2. फोटोज हुए वायरल
  3. फिल्म की शूटिंग के लिए पहुंचे थे तेलंगाना

देवी को चढ़ाया 'प्रसाद'

राम गोपाल वर्मा (Ram Gopal Varma) अपनी नई फिल्म की शूटिंग के लिए तेलंगाना के वारंगल पहुंचे. इस दौरान वो मैसम्मा माता के दर्शन करने पहुंचे और वहां जाकर उन्होंने माता को व्हिस्की का चढ़ावा दिया है और यह देखकर हर कोई दंग है. राम गोपाल ने माता को व्हिस्की चढ़ाते हुए फोटो शेयर की है और लिखा है- 'मैं सिर्फ वोदका पीता हूं पर मैंने माता को व्हिस्की का चढ़ावा चढ़ाया है.' संभव है कि इस मंदिर में ये चढ़ावा चढ़ाया जाता हो और उसी रिवाज के मुताबिक रामू ने भेंट चढ़ाई.

 

 

 

तलाक को लेकर कर चुके हैं विवादित ट्वीट

राम गोपाल वर्मा (Ram Gopal Varma)  इससे पहले भी कई विवादित ट्वीटर कर चुके हैं. हाल ही में समांथा और नागा चैतन्य के तलाक के बाद उन्होंने बिना किसी का नाम लिए तलाक को लेकर कुछ ऐसे ट्वीट किए जो तेजी से वायरल हो गए. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा था, ‘तलाक को शादी से ज्यादा सेलिब्रेट करना चाहिए, क्योंकि शादी में आप नहीं जानते कि आप किस ओर जा रहे हैं, जबकि तलाक में आप को पता होता है कि आप कहां से बाहर निकल रहे हैं.’

तलाक को बताया था आजादी

वहीं दूसरे ट्वीट में राम गोपाल वर्मा (Ram Gopal Varma)  ने लिखा था कि शादी नरक में होती है और तलाक स्वर्ग में बनते हैं. इसके बाद तीसरे ट्वीट में लिखा था कि ज्यादातर शादियां उतने दिन भी नहीं चल पाती हैं, जितने दिनों तक उनके शादी के फंक्शन चलते हैं और इसलिए वास्तविक संगीत एक तलाक के कार्यक्रम में होना चाहिए, जहां सभी तलाकशुदा पुरुष और महिलाएं गाना गा सकें और डांस कर सकें. उन्होंने तलाक को लेकर अपने आखिरी ट्वीट में उन्होंने लिखा कि शादी ब्रिटिश शासन है और तलाक आजादी है.. शादी हिटलर के युद्ध पैदा करने जैसा है.. जबकि, तलाक गांधी जी के स्वतंत्रता की जीत जैसा है.

यह भी पढ़ें- दया भाभी की तलाश खत्म! चाल-ढाल देख Taarak Mehta के मेकर्स भी हो जाएंगे कंफ्यूज  

एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें

Trending news