रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की 'गली बॉय' ऑस्कर की रेस से बाहर
Advertisement
trendingNow1611442

रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की 'गली बॉय' ऑस्कर की रेस से बाहर

रणवीर और आलिया भट्ट के लिए थोड़ा  निराश होने वाली बात है, क्योंकि दोनों को 'गली बॉय' से काफी उम्मीदें थीं.

फोटो साभार : इंस्टाग्राम
फोटो साभार : इंस्टाग्राम

मुंबई : जोया अख्तर की फिल्म 'गली बॉय' (Gully Boy) ऑस्कर में सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा फिल्म श्रेणी में भारत की ओर से आधिकारिक प्रविष्ठि थी और अब यह फिल्म इस दौड़ से बाहर हो गई है. एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज ने सोमवार को 92 अकादमी अवार्ड के लिए सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा फिल्म श्रेणी में दस फिल्मों की एक सूची जारी की, जिसमें रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) अभिनीत 'गली बॉय' को शामिल नहीं किया गया है.

इस सूची में जिन फिल्मों के नाम शामिल हैं, वे कुछ इस प्रकार से हैं-'द पेंटेड बर्ड' (चेक रिपब्लिक), 'ट्रथ एंड जस्टिस' (एस्टोनिया), 'लेस मिसरेबल्स' (फ्रांस), 'दोज हू रिमेंड्स' (हंगरी), 'हनीलैंड' (उत्तरी मेसिडोनिया), 'कापर्स क्रिस्टी'(पोलैंड), 'बीनपोल'(रशिया), 'एटलांटिक्स' (सेनेगल), 'पैरासाइट'(दक्षिण कोरिया) और 'पेन एंड ग्लोरी' (स्पेन) ऑस्कर समारोह का आयोजन 9 फरवरी, 2020 को लॉस एंजेलिस में होगा.

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

TAGS

Trending news

;