Advertisement
trendingNow1478781

घाघरा और हाई हील्स के साथ रणवीर सिंह ने किया डांस, ऐसा था 'सिंबा' का अंदाज...

टीवी शो ‘सा रे गा मा’ के मंच पर सारा अली ख़ान और रणवीर सिंह ने की जमकर मस्ती 

घाघरा और हाई हील्स के साथ रणवीर सिंह ने किया डांस, ऐसा था 'सिंबा' का अंदाज...

नई दिल्ली: रणवीर सिंह का घाघरा स्टाइल अब उनका स्टाइल स्टेटमेंट बन चुका है लेकिन हद तो तब हो गई जब रणवीर अपनी फिल्म 'सिंबा' का प्रमोशन करने घाघरा के साथ हाई गए. रणवीर का पर्पल कलर के लहंगे में सामने आई तस्वीरों को देखकर आपकी आंखें भी फटी रह जाएंगी.

हमारी सहयोगी वेबसाइट बॉलीवुड लाइफ में छपी खबर के अनुसार ‘सा रे गा मा’ के मंच पर रणवीर सिंह अपनी आगामी फिल्म सारा के प्रमोशन के लिए इस कातिलाना अंदाज में पहुंचे थे. उनके साथ फिल्म की एक्ट्रेस सारा अली ख़ान भी पहुंची. 

fallback

Add Zee News as a Preferred Source

हाई हील में डांस 
रणवीर का घघरा पहनना तो जैसे अब उनकी पर्सनालिटी का हिस्सा बन चुका है. लेकिन हद तो तब हो गई जब रणवीर इस शो में हाई हील्स की जूतियां भी पहने नजर आए. सबकी निगाहें रणवीर के लुक्स पर थीं. लेकिन तभी रणवीर ने डांस शुरू कर दिया. जिन हाई हील्स में कोई आम लड़का चलने की भी नहीं सोच सकता रणवीर ने उन हील्स में जोरदार डांस किया. 

‘सा रे गा मा’ के मंच पर सारा और रणवीर फिल्म सिम्बा के एक रीमेक गीत ‘आंख मारे वो लड़का, आंख मारे’ पर जबरदस्त डांस धमाल करते नजर आए. घाघरा और हाई हील्स में उनका यह अंदाज काबिले तारीफ रहा. उन्होंने इस दौरान अपने डांस मूव्स से सबको अपना दीवाना बना लिया.

fallback

सर पर बांधा दुपट्टा 
रणवीर की शैतानियां यही नहीं थमीं. डांस करते करते रणवीर ने अपने सिर पर दुपट्टा भी बांध लिया. बस फिर क्या था देसी अंदाज में उनका घाघरा डांस देखकर सेट पर हंसी की फुहारें छूटने लगीं. 

fallback

गोद में तैमूर डॉल 
फिल्म सिम्बा के प्रमोशन के दौरान रणवीर की गोद में एक क्यूट सा डॉल भी दिखी. बता दें, सैफ़ और करीना के बेटे तैमूर की पोपुलार्टी को देखते हुए मार्केट में एक डॉल आया है. जानकरी के मुताबिक, यह डॉल छोटे नवाब तैमूर की कॉपी है. इस डॉल को एक बार पहले भी 'केदारनाथ' के प्रमोशन के दौरान सारा के साथ देखा गया था. 

fallback

बता दें कि फिल्म 'सिम्बा' 28 दिसम्बर को रिलीज होने जा रही है. इस तरह यह फिल्म इस साल की अंतिम फिल्म होगी. सारा अली खान की एक ही महीने में यह दूसरी फिल्म रिलीज हो रही है. 

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

About the Author
author img
Zee News Desk

Zee News Desk, रिपोर्टिंग और डेस्क टीम का एक मजबूत हिस्सा है, जो आपके लिए विश्‍वसनीय खबरें पेश करता है.  

...और पढ़ें

TAGS

Trending news