रिलीज हुआ रणवीर सिंह का गाना 'पाठशाला', शिक्षा व्यवस्था पर खड़े किए सवाल!
Advertisement
trendingNow1546452

रिलीज हुआ रणवीर सिंह का गाना 'पाठशाला', शिक्षा व्यवस्था पर खड़े किए सवाल!

रणवीर ने नवजार ईरानी के साथ मिलकर इस लेबल को लॉन्च किया है जिसमें काम भारी (कुणाल पंडागले), स्लो चीता (चैतन्य शर्मा) और स्पिटफायर रैपर (नितिन मिश्रा) जैसे रैपर और हिप-हॉप कलाकार शामिल हैं

'पाठशाला' स्पिटफायर रैपर (नितिन मिश्रा) के डेब्यू को चिन्हित करती है, फोटो साभार: वीडियो ग्रैब

नई दिल्ली: अभिनेता रणवीर सिंह ने अपने म्यूजिक लेबल इंकलिंक के दूसरे गाने को लॉन्च किया है. 'पाठशाला', यह गाना भारत के शिक्षा प्रणाली के बारे में प्रासंगिक सवाल उठाता है. रणवीर ने नवजार ईरानी के साथ मिलकर इस लेबल को लॉन्च किया है जिसमें काम भारी (कुणाल पंडागले), स्लो चीता (चैतन्य शर्मा) और स्पिटफायर रैपर (नितिन मिश्रा) जैसे रैपर और हिप-हॉप कलाकार शामिल हैं.

'पाठशाला' स्पिटफायर रैपर (नितिन मिश्रा) के डेब्यू को चिन्हित करती है. नितिन इस वीडियो में गाते और एक्टिंग करते नजर आएंगे.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 

PAATHSHALA OUT NOW !!!  @ntnmshra @incinkrecords Link in bio.

A post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh) on

यह गाना उनकी ही जिंदगी की कहानी है कि किस तरह से उन्हें रूढ़ियों को तोड़कर अपनी वास्तवित्क पहचान को जानने की शक्ति मिली.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 

PAATHSHALA OUT NOW !!!  @ntnmshra @incinkrecords Link in bio.

A post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh) on

रणवीर ने एक बयान में कहा कि हमारे समाज में शिक्षा का स्तरीकरण कुछ बेहद ही कठोर विधियों के माध्यम से किया गया है और किसी व्यक्ति के गुणों को इन्हीं के आधार पर आंका जाता है, जिससे हम असहमत हैं. (इनुपट आईएएनएस से भी)

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Trending news