#MeToo: अब रवीना टंडन ने किया खुलासा, कहा, 'मैंने भी झेला है हैरासमेंट'
Advertisement
trendingNow1459760

#MeToo: अब रवीना टंडन ने किया खुलासा, कहा, 'मैंने भी झेला है हैरासमेंट'

अपने दौर की बहुत पसंद की जाने वाली नेशनल अवॉर्ड विनर रवीना टंडन ने भी अपनी उत्पीड़न की कहानी को सबके सामने जाहिर की

रवीना ने सुनाई अपनी कहानी,  फाइल फोटो
रवीना ने सुनाई अपनी कहानी, फाइल फोटो

नई दिल्ली. भारत के #MeToo अभियान में इंडस्ट्री के नए से लेकर पुराने लगभग सभी नाम अब तक विरोध, समर्थन या उत्पीड़न की कहानी लेकर सामने आ चुके हैं. लेकिन अब अपने दौर की बहुत पसंद की जाने वाली नेशनल अवॉर्ड विनर रवीना टंडन ने भी अपनी उत्पीड़न की कहानी को सबके सामने जाहिर करते हुए इस अभियान को अपना समर्थन दिया है. रवीना टंडन ने कहा कि महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार की असंख्य कहानियां उन्हें गुस्सा दिलाती हैं.

उन्होंने कहा कि वह कभी यौन उत्पीड़न की पीड़ा से तो नहीं गुजरी लेकिन फिल्म जगत में वह 'पेशे संबंधी उत्पीड़न' से गुजर चुकी हैं और इसलिए इस कड़वे अनुभव को समझ सकती हैं. टंडन ने भाषा के एक इंटरव्यू में कहा, 'मेरा कभी भी यौन उत्पीड़न नहीं हुआ क्योंकि मैं ऐसी नहीं थी कि इसे बर्दाश्त कर लूं. मैं मुंहतोड़ जवाब देती. लेकिन मैं उस सदमे को समझ सकती हूं जिससे युवा लड़कियों को गुजरना पड़ता है. ऐसे अनुभव सुनना बेहद दुखी एवं निराश करने वाला है, मुझे इस पर गुस्सा आता है.' 

fallback

उन्होंने कहा, 'मैंने पेशे से संबंधी उत्पीड़न झेला है, मैंने कुछ फिल्में खोई हैं. कुछ महिला पत्रकार थीं जो अपनी पत्रिकाओं एवं समाचारपत्रों में हमारी छवि खराब करती थीं. वे अभिनेताओं की मदद करती थीं.' अपने उत्पीड़न के अनुभव के बारे में बात करते हुए टंडन ने कहा कि वह बेहद परेशान करने वाला वक्त था क्योंकि उनकी छवि खराब कर दी गई थी. उन्होंने किसी का नाम लिए बिना कहा, 'किसी अभिनेत्री का जीवन बर्बाद करने के लिए वे मिलकर काम करते हैं.' 

हाल ही में एक ट्वीट में रवीना ने कहा, 'कार्यस्थल पर उत्पीड़न को कैसे परिभाषित किया जाता है? यह तथ्य कि उद्योग जगत से जुड़ी हस्तियों की पत्नियां या प्रेमिकाएं इस बात पर चुप रहती हैं या उकसाती हैं कि उनके अभिनेता पति किसी अभिनेत्री का पीछा करने या उससे प्रेम संबंध खत्म करने के बाद उसका करियर बर्बाद कर देते हैं या किसी दूसरे संभावित लक्ष्य को उनकी जगह ले आते हैं.' 

fallback

इस बारे में पूछने पर राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेत्री ने कहा, 'कई बार वे महिलाएं ही होती हैं जो असुरक्षा या पेशेवर ईर्ष्या के कारण असंतुष्ट होती हैं और अपने हीरो प्रेमी या पति के जरिए किसी फिल्म से अन्य अभिनेत्री को हटा देती हैं, यह उचित नहीं है.' 

रवीना ने कहा कि यह भले ही यौन उत्पीड़न न हो, लेकिन पेशे से संबंधी उत्पीड़न जरूर है. अनुबंध में लिखी शर्त एवं नियमों का मजबूत होना आवश्यक है. 

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

TAGS

Trending news

;