नई दिल्ली: बॉलीवुड के किंग माने जाने वाले एक्टर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और गौरी खान (Gauri Khan) की बेटी सुहाना खान (Suhana Khan) इन दिनों न्यूयॉर्क शहर में पढ़ाई कर रही हैं. लेकिन भारतीयों बीच सोशल मीडिया पर उनके चाहने वालों की संख्या लाखों में है. उनकी कोई भी तस्वीर या वीडियो सामने आते ही वायरल हो जाते हैं. ऐसे में अब हाल ही में सुहाना की दो नई तस्वीरें सामने आने के बाद से चर्चा में हैं.
हाल ही में, सुहाना की पहली शॉर्ट फिल्म 'द ग्रे पार्ट ऑफ ब्लू' रिलीज हुई जिसमें उनकी एक्टिंग की जमकर तारीफ हो रही है. इस फिल्म की शूटिंग उन्होंने कुछ दिनों पहले अपने कॉलेज के दौरान की थी. इस फिल्म में सुहाना की एक्टिंग को थियोडोर गिमेनो के निर्देशन में 'रॉबिन गोंनेला' के साथ जोड़ा गया था. वहीं अब लोग उनकी हेयर स्टाइल के दीवाने हुए जा रहे हैं. देखिए ये तस्वीरें...
यहां सुहाना की दो नई तस्वीरें सामने आई हैं. जिसमें वह अपने नए हेयरस्टाइल को फ्लॉन्ट कर रही हैं. स्टार किड ने अपने बालों को गोल्डन कलर से हाईलाइट किया है. इसके साथ ही कैस्केडिंग कर्ल में स्टाइल किया है. दोनों फोटोज में वह ब्लू आउटफिट पहने हुए नजर आ रही हैं. पहली तस्वीर में, एक डेनिम शर्ट पहना है. दूसरे में सुहाना ने नीले रंग का स्वेटशर्ट पहना है. देखिए दूसरी तस्वीर...
बता दें कि सुहाना ने द न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी टिस्क स्कूल ऑफ द आर्ट्स में एक्टिंग का कोर्स किया है. इंग्लैंड में आर्डिंगली कॉलेज से स्नातक करने के बाद, सुहाना ने आगे की शिक्षा के लिए NYC में एडमीशन लिया है. ताकि सिनेमा की दुनिया में आने के लिए खुद को और अधिक तैयार कर सकें.