शाहरुख खान ने ट्विटर पोस्ट पर लिखा कि हम सभी गर्वित भारतीयों ने एक स्थापित नेता का चुनाव करके ये साफ कर दिया है कि अब हमें मिलकर काम करना है और अपने सपनों को पूरा करने में जी जान से जुट जाना है.
Trending Photos
नई दिल्ली : लोक सभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) में 'प्रचंड बहुमत' के साथ वापसी करने पर पीएम नरेंद्र मोदी को देश-विदेश के हर कोने से बधाइयां मिल रही हैं. बॉलीवुड के किंग खान ने भी पीएम को जनादेश के साथ वापस आने की शुभकामनाएं दी हैं. बता दें कि देश के लोकतंत्र ने बीजेपी की सरकार को प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में वापसी कराई है. पीएम नरेंद्र मोदी की इस जीत को देश के हर कोने में सेलिब्रेट किया जा रहा है.
शाहरुख खान ने ट्विटर पोस्ट पर लिखा कि हम सभी गर्वित भारतीयों ने एक स्थापित नेता का चुनाव करके ये साफ कर दिया है कि अब हमें मिलकर काम करना है और अपने सपनों को पूरा करने में जी जान से जुट जाना है. देश का जनादेश जीत गया है. इसके लिए पीएम नरेंद्र मोदी और साथ में सभी बीजेपी नेताओं को बधाई.
Video : शाहरुख खान ने इस अंदाज में दिया PM मोदी को जवाब, बोले- 'मैं लेट हो गया लेकिन...'
We - as proud Indians - have chosen an establishment with great clarity and now we need to get behind it and work with it to have our hopes and dreams fulfilled.The Electoral Mandate and Democracy is a winner.Big congratulations to PM @narendramodi ji, @BJP4India and its leaders.
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) May 24, 2019
बता दें कि शाहरुख से पहले सलमान खान ने भी डीसेंट अंदाज में पीएम मोदी को बधाई दी है. उन्होंने कहा है की भारत को मजबूत बनाने के लिए जरूरी था.
Many congratulations Hon. Prime Minister @narendramodi on your decisive victory. We stand by you in building a stronger India.
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) May 23, 2019
वहीं खिलाड़ी कुमार ने भी पीएम को बधाई देते हुए लिखा कि 'ऐतिहासिक जीत पर माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को हार्दिक बधाई. राष्ट्र को आगे बढ़ाने और इसे वैश्विक मानचित्र पर लाने के आपके सभी प्रयासों को स्वीकार किया गया है. आपको एक और सफल कार्यकाल की शुभकामनाएं.'
Heartiest congratulations Hon. Prime Minister @narendramodi ji on the historic win. All your efforts to advance the nation and put it on the global map have been acknowledged. Wishing you an even more successful second term.
— Akshay Kumar (@akshaykumar) May 23, 2019
बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत ने भी इस मौके को अपनी फैमिली के साथ हिमाचल में मनाया. कंगना इन दिनों अपने हिमाचल वाले घर पर छुट्टियां बिताने के लिए गई हुई हैं. कंगना ने पीएम की जीत के जश्न की फोटोज अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर कीं.
बता दें कि लोक सभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) में 'प्रचंड बहुमत' के साथ वापसी करने पर पीएम नरेंद्र मोदी को साउथ सुपरस्टार रजनीकांत ने भी बधाई दी है. देश-विदेश से मिल रहे बधाई संदेशों के बीच बॉलीवुड के लगभग सभी एक्टर्स ने पीएम मोदी को उनकी जीत पर शुभकामनाएं दी हैं. एक्ट्रेस जूही चावला ने भी पीएम मोदी की जीत पर बधाई देते हुए लिखा कि हर बार मोदी सरकार.