कॉमेडी के महारथी श्रेयस तलपड़े अब नए अंदाज में आएंगे नजर, बोले...
topStories1hindi492868

कॉमेडी के महारथी श्रेयस तलपड़े अब नए अंदाज में आएंगे नजर, बोले...

जल्द ही नए कलेवर में नजर आने वाले हैं श्रेयस, पहले भी डोर और इकबाल में निभाईं हैं अलग तरह की भूमिकाएं

कॉमेडी के महारथी श्रेयस तलपड़े अब नए अंदाज में आएंगे नजर, बोले...

नई दिल्ली: श्रेयस तलपड़े ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत 'इकबाल' और 'डोर' जैसी फिल्मों में गंभीर भूमिकाएं निभाकर की थी, लेकिन उनकी कॉमेडी वाली भूमिकाओं ने उन्हें आम दर्शकों में लोकप्रिय बनाया. अभिनेता का कहना है कि वह अब अलग-अलग तरह की भूमिकाएं करना चाहते हैं, क्योंकि वह कॉमेडी से कहीं ज्यादा कुछ कर सकते हैं. श्रेयस ने हाल ही मेें  दिए एक साक्षात्कार में किसी एक तरह की भूमिका के साथ जोड़ने के नफा-नुकसान पर चर्चा की. 


लाइव टीवी

Trending news