सूरज पंचोली का बड़ा फैसला, फिल्म 'सेटेलाइट शंकर' की कमाई सैनिकों को करेंगे दान
Advertisement

सूरज पंचोली का बड़ा फैसला, फिल्म 'सेटेलाइट शंकर' की कमाई सैनिकों को करेंगे दान

'सेटेलाइट शंकर' 5 जुलाई को रिलीज होने जा रही है

सूरज पंचोली का बड़ा फैसला, फिल्म 'सेटेलाइट शंकर' की कमाई सैनिकों को करेंगे दान

नई दिल्ली: अभिनेता शंकर पंचोली अपनी आने वाली फिल्म 'सेटेलाइट शंकर' से होने वाली कमाई सैन्य शिविरों को देंगे. इरफान कमल निर्देशित इस फिल्म की शूटिंग पंजाब, दक्षिण भारत और हिमाचल में चीन सीमा के निकट हुई है. 

सूरज ने फिल्म की कमाई को इन तीन भिन्न इलाकों में स्थित सैन्य आधार शिविरों को देने का फैसला किया है ताकि उस धन का इस्तेमाल उनके बच्चों के लिए और उनकी सुविधाओं के लिए हो सके.

fallback

सूरज ने एक बयान में कहा, "इस फिल्म की शूटिंग का अनुभव शानदार रहा. जवानों से मिलना, इनके परिवारों से मिलना, वास्तविक स्थानों पर जाकर शूटिंग करना, यह सभी कुछ बेहद सुंदर रहा."

fallback

सूरज ने कहा, "हम उनकी (जवानों की) वजह से यहां (सुकून से) रह रहे हैं. वे सीमाओं पर हमारी रक्षा करने के लिए रहते हैं. कई-कई दिनों तक उनकी अपने परिजनों से बात नहीं होती. मैं बस थोड़ा-बहुत अपनी तरफ से कर रहा हूं." 'सेटेलाइट शंकर' पांच जुलाई को रिलीज होने जा रही है.

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें 

Trending news