Sushant Case: CBI कल करेगी कातिलों का पर्दाफाश? महेश शेट्टी के बयान से मिला बड़ा क्लू
Advertisement
trendingNow1743093

Sushant Case: CBI कल करेगी कातिलों का पर्दाफाश? महेश शेट्टी के बयान से मिला बड़ा क्लू

CBI ने हाल ही में सुशांत के दोस्त महेश शेट्टी से बात की है

Sushant Case: CBI कल करेगी कातिलों का पर्दाफाश? महेश शेट्टी के बयान से मिला बड़ा क्लू

नई दिल्ली: अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) केस से जुड़े ड्रग्स मामले में रिया चक्रवर्ती से आज फिर पूछताछ हो रही है. NCB की टीम पिछले एक घंटे से रिया से पूछताछ कर रही है. वहीं एक बड़ी खबर सामने आ रही है. खबर के अनुसार अब जल्द ही CBI कातिलों के नाम का पर्दाफाश करने वाली है. ZEE NEWS की खबर के अनुसार कल यानी मंगलवार को CBI सुशांत के कातिलों के नाम सामने ला सकती है.

  1. CBI ने लिया सुशांत के दोस्त महेश शेट्टी का बयान
  2. कल कर सकती है CBI कातिलों का पर्दाफाश
  3. रिया से NCB कर रही है पूछताछ 

महेश शेट्टी से मिला बड़ा क्लू
दरअसल CBI ने हाल ही में सुशांत के दोस्त महेश शेट्टी से बात की है. इस पूछताछ में सुशांत के मामले में कोई बड़ा क्लू उनके हाथ लगा है. जिसके बाद अब कातिलों का पर्दाफाश होने वाला है. 

NCB कर रही है रिया से सवाल जवाब 
सूत्रों की मानें तो, अभी समीर वानखेड़े और रिया से सवाल-जवाब कर रहे हैं. कल रिया ने NCB को जो जवाब दिया, उस आधार पर आज supplimentary question बनाए गए हैं. आज सवालों की शुरुआत रविवार को पूछे गए कुछ सवालों से की गई थी. एनसीबी ये जानना चाहती है कि कल के उनके जवाब और आज के जवाब में कितनी समानता है. कल उनके दिए गए गोलमोल जवाब से एनसीबी संतुष्ट नही है. साथ ही रिया को कल कुछ डॉक्यूमेंट लाने के लिए कहा था, आज वह डॉक्यूमेंट लेकर आई हैं.

NCB के रिया से सवाल
सूत्रों के मुताबिक, एनसीबी ने अपनी पूछताछ से कल रिया ने इन सवालों के जवाब मांगे. 

1. क्या आपने ड्रग्स को लेकर WhatsApp चैट की ?
2. आपने किस के साथ ड्रग्स को लेकर चैट की?
3. क्या आपका भाई शोविक आपके कहने पर ड्रग्स लाता था?
4. शोविक से आपने कौन-कौन सी ड्रग्स, कितनी बार मंगवाई?
5. सैमुअल मिरांडा के जरिए क्या सीधे कभी आपने ड्रग्स मंगाई?
6. क्या आपने कभी दीपेश सावंत से भी ड्रग्स मंगाई है ?
7. क्या आप खुद भी ड्रग्स लेती हैं?
8. पैसों का भुगतान कौन और कैसे करता था?
9. क्या सुशांत सिंह राजपूत भी ड्रग्स लेते थे?
10. अगर सुशांत ड्रग्स लेते थे तो आपने रोका क्यों नहीं? 

एंटरटेनमेंट की और खबरें पढ़ें

Trending news