'द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर': ट्रेलर बैन करने की मांग पर भड़के अक्षय खन्ना, कह दी ऐसी बात...
Advertisement
trendingNow1486204

'द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर': ट्रेलर बैन करने की मांग पर भड़के अक्षय खन्ना, कह दी ऐसी बात...

आगामी फिल्म 'द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर' अपने ट्रेलर की रिलीज के साथ ही चर्चा में है

'द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर': ट्रेलर बैन करने की मांग पर भड़के अक्षय खन्ना, कह दी ऐसी बात...

नई दिल्ली: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस पार्टी के साथ उनके सफर पर केंद्रित आगामी फिल्म 'द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर' अपने ट्रेलर की रिलीज के साथ ही चर्चा में है. फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे अभिनेता अक्षय खन्ना प्रतिक्रियाओं को एक बहस के रूप में देखते हैं, न कि विवाद के रूप में. 

  1. ट्रेलर के रिलीज होते शुरु हुआ विवाद
  2. अक्षय खन्ना हैं सूत्रधार की भूमिका में
  3. 11 जनवरी को होनी है फिल्म रिलीज

ट्रेलर फिल्म में एक राजनीतिक दल के चित्रण के बारे में बात करता है और सवाल उठाता है कि कहीं फिल्म निर्माता का कोई राजनीतिक एजेंडा तो नहीं है. ट्रेलर को मिली प्रतिक्रिया और उस पर विवाद के बारे में पूछने पर खन्ना ने यहां आईएएनएस को बताया, "देखिए आप इसे विवाद कहिए, मैं इसे एक बहस कहूंगा और एक लोकतांत्रिक देश में बहस होनी चाहिए."

fallback

उन्होंने कहा, "चाहे यह मामले के पक्ष में हो या इसके खिलाफ हो, बहस को स्वीकार किया जाना चाहिए. मैं इसकी सराहना करता हूं, क्योंकि यह तय करने का अधिकार लोगों का है कि ऐसी फिल्में बनाई जानी चाहिए या नहीं."

फिल्म में दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह का किरदार निभा रहे हैं. अक्षय, संजय बारू के किरदार में हैं, जिन्होंने 2004 से 2008 तक प्रधानमंत्री के मीडिया सलाहकार के तौर पर काम किया था.

fallback

अक्षय ने कहा, "यह पहली फिल्म है, जो कि हालिया समय के नेताओं पर बनी है, उनके असली नाम हैं और सच्ची घटनाओं पर आधारित है. ये घटनाएं सार्वजनिक हैं और लोगों को इसके बारे में बखूबी पता है."

उन्होंने कहा, "बेशक, लोगों की अपनी राय होगी और वे सोशल मीडिया, मेनस्ट्रीम मीडिया या लेख लिखकर इसके बारे में खुद को व्यक्त कर सकते हैं."

fallback

दिवंगत अभिनेता-राजनेता विनोद खन्ना के बेटे ने कहा, "यह कहने के बाद, मुझे नहीं लगता कि यह कोई विवाद है. हम लोकतंत्र में जी रहे हैं."

'द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर' में अनुपम खेर, अक्षय खन्ना, सुजैन बर्नेट, अहाना कुमरा और अर्जुन माथुर प्रमुख भूमिकाओं में हैं. फिल्म 11 जनवरी को रिलीज होगी.

इनपुट आईएएनएस से भी

यहां क्लिक कर बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Trending news