Video : रिलीज हुआ 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' का डांस सॉन्ग, इस फेमस गाने का है रीमेक
topStories1hindi517654

Video : रिलीज हुआ 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' का डांस सॉन्ग, इस फेमस गाने का है रीमेक

'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' फिल्म के 'द जवानी सॉन्ग' रिलीज किया गया है. फिल्म का ये गाना डांस नंबर है जिसमें टाइगर श्रॉफ, तारा सुतारिया और अनन्या पांडे जमकर नाचते नजर आ रहे हैं. 

Video : रिलीज हुआ 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' का डांस सॉन्ग, इस फेमस गाने का है रीमेक

नई दिल्ली : करण जौहर की मच अवेटेड फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' इन दिनों लगातार खबरों में बनी हुई है. फिल्म के ट्रेलर के बाद इसके गाने भी फैंस के बीच बपनी जगह बना रहे हैं. आज फिल्म के 'द जवानी सॉन्ग' रिलीज किया गया है. फिल्म का ये गाना डांस नंबर है जिसमें टाइगर श्रॉफ, तारा सुतारिया और अनन्या पांडे जमकर नाचते नजर आ रहे हैं. बता दें कि ये गाना 1972 में आई फिल्म 'जवानी दीवानी' के टाइटल ट्रैक का रीमेक सॉन्ग है. 


लाइव टीवी

Trending news