लोगों को बेहद पसंद आ रहा कल्लू का पहला हिंदी गाना, देखिए 'बेवफा तेरा वादा' का VIDEO
topStories1hindi487832

लोगों को बेहद पसंद आ रहा कल्लू का पहला हिंदी गाना, देखिए 'बेवफा तेरा वादा' का VIDEO

कल्लू के वीडियो को इंटरनेट पर बेहद पसंद किया जाता है. आए दिन उनके गाने के वीडियो वायरल होते रहते हैं.

लोगों को बेहद पसंद आ रहा कल्लू का पहला हिंदी गाना, देखिए 'बेवफा तेरा वादा' का VIDEO

नई दिल्ली: भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार अरविंद अकेला कल्लू आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. अपनी कड़ी मेहनत और काम के प्रति लगन से आज कल्लू उस मुकाम पर पहुंच चुके हैं, जहां हर एक सफल व्यक्ति पहुंचना चाहता है. कल्लू के वीडियो को इंटरनेट पर बेहद पसंद किया जाता है. आए दिन उनके गाने के वीडियो वायरल होते रहते हैं. इसी क्रम में उनका एक और वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर छाया हुआ है. सबसे खास बात यह है कि कल्लू ने पहली बार हिंदी में गाना गाया है. लवली म्यूजिक वर्ल्ड द्वारा यूट्यूब पर 5 जनवरी को रिलीज किए गए कल्लू के गाने 'बेवफा तेरा वादा' को अब तक 1,251,765 बार देखा जा चुका है.


लाइव टीवी

Trending news