देश के पहले वाटर पार्क 'वाटर किंग्डम' ने मनाई 21वीं एनीवसर्री, काटा इतना बड़ा केक!
Advertisement
trendingNow1520816

देश के पहले वाटर पार्क 'वाटर किंग्डम' ने मनाई 21वीं एनीवसर्री, काटा इतना बड़ा केक!

#इस गर्मी में ऐसी की तैसी# स्लोगन लेकर वॉटर किंग्डम नए राइड्स और नए जोश के साथ लोगों के बीच में है. गर्मी में अगर ठंडी का अहसास करना हो तो वेकेशन में इसका फायदा उठाकर लोग वॉटर किंगडम का रुख कर सकते हैं.

देश के पहले वाटर पार्क 'वाटर किंग्डम' ने मनाई 21वीं एनीवसर्री, काटा इतना बड़ा केक!

मुंबई: देश के पहले  वाटर पार्क यानी कि वॉटर किंग्डम ने 26 अप्रैल को अपने 21 वर्ष पूरे कर दिए हैं. इस मौके पर वॉटर  किंगडम के स्टाफ और आने वाले गेस्ट ने मिलकर बर्थडे मनाया. मुंबई का सबसे बड़ा केक काटकर वाटर पार्क में अपने 21 वर्ष पूरे किए.

वाटर किंगडम में आए हुए गेस्ट जहां इस गर्मी में हिट को बीट कर रहे थे. वहीं वॉटर किंग्डम को उसके 21 साल पूरे होने पर बधाइयां भी दे रहे थे. खूबसूरत कार्निवल के साथ इस पूरे कार्यक्रम का आयोजन किया गया था.

fallback

वॉटर किंग्डम मेन न्यू प्रोजेक्ट्स के वाइस प्रेसिडेंट रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल आनंद लमढाडे ने बताया कि 1998 से लेकर अब तक लगातार वॉटर किंग्डम यहां आने वाले हर एक गेस्ट को खुश कर रहा है और पूरी उम्मीद है कि 21 नहीं बल्कि आने वाले कई वर्षों तक लोग यहां आएंगे और एंजॉय करेंगे.

fallback

#इस गर्मी में ऐसी की तैसी# स्लोगन लेकर वॉटर किंग्डम नए राइड्स और नए जोश के साथ लोगों के बीच में है. गर्मी में अगर ठंडी का अहसास करना हो तो वेकेशन में इसका फायदा उठाकर लोग वॉटर किंगडम का रुख कर सकते हैं.

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

TAGS

Trending news

;