टीवी शोज के बाद अब म्‍यूजिक एल्बम की तैयारी कर रहे हैं मोहित जाधवानी
Advertisement
trendingNow1543235

टीवी शोज के बाद अब म्‍यूजिक एल्बम की तैयारी कर रहे हैं मोहित जाधवानी

मोहित जाधवानी की पहचान आज एक ऐसे एंकर की है, जो कॉरपोरेट शोज, अवॉर्ड शोज, क्रिकेट इवेंट्स से लेकर बड़े–बड़े मैरेज इंवेट्स ही करते हैं.

मोहित जाधवानी ने कहा कि एंकरिंग मेरा प्रोफेशन है और म्‍यूजिक मेरा पैशन है.

नई दिल्ली: टीवी के फेमस एंकर मोहित जाधवानी जल्‍द ही अपना म्‍यूजिक एल्बम रिलीज करने वाले हैं, जिसकी तैयारियों में वे इन दिनों जोर–शोर से लगे हैं. इस बारे में एक बातचीत के दौरान उन्‍होंने कहा कि एंकरिंग मेरा प्रोफेशन है और म्‍यूजिक मेरा पैशन है. मैं अपने शोज में एकरिंग के बाद डीजे प्‍ले भी कर लेता हूं, जिससे मेरे शोज में और भी निखार आ जाता है. अब इसी टैलेंट को मैं एक नया मुकाम देना चाहता हूं और सालों से लिखे अपने गानों को एल्बम की शक्‍ल में लेकर आउंगा. कम से कम मेरे एल्बम के दो गाने साल 2019 तक ऑडियंस के बीच तो होंगे ही.

दरअसल, मोहित जाधवानी की पहचान आज एक ऐसे एंकर की है, जो कॉरपोरेट शोज, अवॉर्ड शोज, क्रिकेट इवेंट्स से लेकर बड़े–बड़े मैरेज इंवेट्स ही करते हैं. मुंबई की माटी से आने वाले मोहित ने भले अपने करियर की शुरुआत एक स्‍टॉल एंकर के रूप में की, लेकिन अपने 8 सालों के करियर में उन्‍होंने कई मुकाम हासिल किए हैं. मोहित ने स्‍टॉल एंकरिंग के दौरान ही कई इवेंट मैनेजरों को अपना प्रतिभा का कायल बना दिया, जिसके बाद उन्‍हें पहला बड़ा प्रोजेक्‍ट रेडियो मिर्ची से मिला. तब उन्‍होंने रेडियो मिर्ची के लिए कॉरपोरेट और कॉलेज में एक्टिविटी भी की.

मोहित कहते हैं कि मुझे एंकरिंग करने में मजा आता है. मेरे कई शोज या कॉरपोरेट मीटिंग ऐसे होते हैं, जहां लोग बोर हो रहे होते हैं. लेकिन मुझे शोज को बोरिंग बनाने में कोई इंटरेस्‍ट नहीं है. इसलिए मैं उसे अपने तरीके से एंटरटेनिंग बनाता हूं, जिसे लोग खूब पसंद करते हैं, क्‍योंकि मुझे मस्‍ती, मजाक के साथ महौल को खुशनुमा बनाना आता है. आपको बता दें कि इन्‍हीं खूबियों की वजह से मोहित टीवी पर भी अपना सिक्‍का जमाने में कामयाब रहे. 

चैनल वी के साथ मोहित ने तीन साल काम किया. स्‍टार ग्रुप के साथ मिलकर क्रिकेट इवेंटस में अपनी कमाल की उपस्थिति से दर्शकों को आकर्षित किया, तो टेन स्‍पोर्ट्स के साथ भी मोहित का रिश्‍ता खूम जमा. यही वजह है कि उन्‍हें WWE के हर उस रेसलर का इंटरव्यू करने का मौका मिला, जो भारत आए. चैनल V, स्‍टार ग्रुप से ही संबद्ध है, जिसका फायदा उनको म्‍यूजिक और डीजे के लिए भी मिला. एक साल तक म्‍यूजिक और उसकी मेकिंग सीखने के बाद उन्हें लगा कि दूसरों के गानों की जगह अपने गानों को ही लोगों के सामने लाया जाए.इसी सोच के साथ उन्‍होंने एक एल्बम प्‍लान किया है, जिसमें वे यूथ को फोकस कर रहे हैं और इसके कम से कम दो गाने को साल 2019 के अंत तक रिलीज करने का मन बना लिया है.

बॉलीवुड की और भी खबरें पढ़ें

Trending news