Advertisement

इटावा लोकसभा चुनाव रिजल्ट | Etawah Lok Sabha Chunav Result

मुलायम सिंह यादव का गांव सैफई इसी जिले में है. ईंटों के भट्ठे यहां बहुत हुआ करते थे, जिस कारण इटावा नाम पड़ा. सपा का गढ़ होने के कारण UP की इस लोकसभा सीट को हाईप्रोफाइल माना जाता है. इटावा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में सबसे ज्यादा दलित वोटर हैं. करीब 5 लाख दलित मतदाता हैं. ये जिस तरफ रुख करते हैं उस पार्टी की जीत तय मानी जाती है. कांशीराम की जीत की वजह भी यही थे लेकिन बाद में सपा की साइकिल दौड़ने लगी. यहां ब्राह्मण वोटर करीब 3 लाख हैं. यादव ढाई लाख के करीब हैं. क्षत्रिय, लोधी, शाक्य, पाल, वैश्य 1-1 लाख से ज्यादा है. मुसलमानों की संख्या भी एक लाख से ज्यादा है. इटावा लोकसभा क्षेत्र में 5 विधानसभाएं आती हैं- इटावा, भरथना, दिबियापुर, ओरैया, सिकंदरा (कानपुर देहात).

और पढ़ें

लोकसभा चुनाव 2024

क्रमउम्मीदवार का नामपार्टीवोट / स्थिति
1JITENDRA KUMAR DOHARESP490747
2DR RAM SHANKAR KATHERIABJP432328
3SARIKA SINGH BAGHELBSP96541
4SUNIL SHANKWAR ADVOCATEInd2963
5BHUVNESH KUMARISP1657
6VIVEK RAJJSP(VR)1574

विजेता उम्मीदवार 2019

Dr RAM SHANKAR KATHERIABJP
कुल वोट पाए522119
विजेता पार्टी का वोट 50.8%

अन्य उम्मीदवार 2019

क्रमउम्मीदवार का नामपार्टीवोट
1KAMLESH KUMARSP457682
2ASHOK KUMAR DOHAREINC16570
3SHAMBHU DAYAL DOHAREPSPL8675
4NOTANOTA5610
5AKSHASH KRISHNAPHSP4073
6SANJAY KUMARIND2858
7POOJAIND2508
8DALVEER SINGHIND2112
9ARTI DEVIMSJP1493
10LALTA PRASADVPI1266
11SITABSCP1154
12AJAY KUMARBJNP855
13ARUN KUMARJNSMP840

चुनाव न्यूज़

चुनाव वेबस्टोरीज़