Easy Breakfast Recipe: बोरिंग नाचोज को कहें बाय-बाय, घर में बनाकर ट्राई करें इंडियन स्टाइल Cheese Nachos
Advertisement
trendingNow11311690

Easy Breakfast Recipe: बोरिंग नाचोज को कहें बाय-बाय, घर में बनाकर ट्राई करें इंडियन स्टाइल Cheese Nachos

Cheese Nachos Recipe In Hindi: शाम के नाश्ते की टेंशन अब खत्म ही समझें, ये आसान सी रेसिपी ट्राई करें. इसे बनाने में बहुत कम समय लगता है और सभी लोग इसे काफी शौक से खाते भी हैं. 

 

फाइल फोटो

Cheese Nachos Recipe: नाचोज खाना सभी का फेवरेट होता है और बच्चों को भी ये काफी पसंद है. इसे बनाना भी बहुत आसान होता है. घर पर कोई मेहमान आने वाले हों या फिर कभी कुछ हल्का बनाने का मन करे तो Indian Style Cheese Nachos बनाना एक बहुत अच्छा ऑप्शन है. इसे तैयार करने में ज्यादा समय भी नहीं लगता है और इसे बनाने के लिए कोई बहुत ज्यादा सामान भी नहीं चहिए होता है. 

How To Make Indian Style Cheese Nachos

इस बेहतरीन मैक्सिकन डिश को बनाने के लिए आपको चाहिए स्पाइसी टॉर्टिला चिप्स, चीज़ कद्दूकस किया हुआ, पीसा हुआ जीरा और ( प्याज, टमाटर, हरी मिर्च ) बारीक कटा हुआ. सबसे पहले बेकिंग ट्रे में स्पाइसी टॉर्टिला चिप्स लगाएं. फिर इसके बाद हर तरफ से चिप्स के ऊपर बराबर मात्रा में कद्दूकस किये हुए चीज को डालें. अब इसकी टॉपिंग के लिए हम उन कटी हुई सब्जियों का यूज करेंगे. Finely Chopped Vegetables (प्याज, टमाटर और हरी मिर्च ) को इस पर डालें.

अगर आप चाहें तो अपने हिसाब से कोई भी सब्जी डाल सकते हैं. Next Step है Grilling. इसे ओवन में डालकर कम से कम 6 से 7 मिनट तक के लिए ग्रिल करें. आपके Indian Style चीज और वेजी लोडेड रोज से थोड़ा हटकर Cheese Nachos तैयार हैं. अब आप इसे एक प्लेट में निकाल लें और अपने परिवार के साथ इस शानदार रेसिपी का लुत्फ उठाएं. 

ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news