Home Remedy for Blackheads: चेहरे व नाक से ब्लैकहेड्स हटाना बहुत जरूरी है, क्योंकि इससे नाक पर धब्बे या कालापन दिखने लगता है. आइए ब्लैकहेड्स हटाने के घरेलू उपायों के बारे में जानते हैं.
Trending Photos
Home Remedy for Blackheads: ब्लैकहेड्स की समस्या आजकल काफी बढ़ गई है. क्योंकि, हमारे वातावरण में धूल-मिट्टी, गंदगी और प्रदूषण भी बढ़ रहा है. जिसके कारण हमारे स्किन पोर्स के बंद हो जाने का खतरा ज्यादा होता है. ब्लैकहेड्स की समस्या ऑयली स्किन वाले लोगों को ज्यादा परेशान करती है. आइए नाक के ब्लैकहेड्स को हटाने के घरेलू उपायों (Blackheads Home Remedy) के बारे में जानते हैं.
Home Remedy to remove blackheads: ब्लैकहेड्स हटाने के घरेलू उपाय
ब्लैकहेड्स को हटाने के लिए त्वचा के रोमछिद्रों को खोलना बहुत जरूरी है. इसके बाद स्किन पोर्स को टाइट भी किया जाता है.
1. ग्रीन टी से दूर होंगे ब्लैकहेड्स
ब्लैकहेड्स हटाने के लिए ग्रीन टी की पत्तियां 1 चम्मच लें और इसे पानी में मिलाकर पेस्ट बना लें. इस ग्रीन टी के पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट सूखने देने के बाद गुनगुने पानी से मुंह धो लें.
2. केले से हटाएं ब्लैकहेड्स
ब्लैकहेड्स हटाने का सबसे आसान तरीका केले का छिलका है. इसके लिए आपको केले के छिलके को अंदर की तरफ से ब्लैकहेड्स के ऊपर रगड़ना है.
3. हल्दी से हटाएं ब्लैकहेड्स
हल्दी का इस्तेमाल करके भी आप ब्लैकहेड्स रिमूव कर सकते हैं. आपको बस हल्दी में नारियल तेल मिलाकर ब्लैकहेड्स पर लगाना है और 10-15 मिनट बाद चेहरा धोना है. ब्लैकहेड्स हटाने का यह घरेलू उपाय हफ्ते में 2 से 3 बार किया जा सकता है.
Disclaimer:
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.