Weak Immunity Booster: कोरोना वायरस का वैरिएंट ओमिक्रॉन या कोई अन्य वायरस सबसे पहले कमजोर इम्यून सिस्टम वाले लोगों को शिकार बनाता है. इसलिए कमजोर इम्युनिटी को बूस्ट करने के तरीके भी जान लें.
Trending Photos
Immunity Booster and Symptoms of Weak Immunity: कोरोना के वैरिएंट ओमिक्रॉन के मामले (covid 19 omicron India) भारत में काफी बढ़ गए हैं. कमजोर इम्युनिटी वाले लोगों को ओमिक्रॉन सबसे जल्दी चपेट में लेता है और ऐसे लोगों की हालत भी ज्यादा खराब होती है. लेकिन, अगर आपको इम्युनिटी कम होने के इन खतरनाक लक्षणों के बारे में जानकारी है, तो आप समय पर इम्युनिटी बूस्ट (Immunity Booster in hindi) करके किसी भी संक्रमण से बच सकते हैं. आइए, शरीर की इम्युनिटी यानी रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होने के लक्षण जान लेते हैं.
Symptoms of weak immunity: कमजोर इम्युनिटी के खतरनाक लक्षण
वेबएमडी के मुताबिक, जिस व्यक्ति के शरीर की इम्युनिटी कमजोर होती है, उसके अंदर निम्नलिखित लक्षण दिख सकते हैं. जैसे-
ये भी पढ़ें: शरीर पर दिखें ऐसे निशान, तो तुरंत लगाएं ये चीज, वरना जिंदगी भर झेलना होगा बोझ
1. सर्दी-जुकाम या खांसी
सर्दी-जुकाम या खांसी होना रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होने का सबसे आम लक्षण है. क्योंकि, इम्युनिटी कमजोर होने से शरीर बैक्टीरिया व वायरस के खिलाफ ढंग से लड़ नहीं पाता और बार-बार बीमार पड़ने लगता है. इस बीमारी में सर्दी-जुकाम होना सबसे आम है.
2. ठंडे हाथ रहना
एक्सपर्ट्स के मुताबिक, हाथ ठंडे रहने के पीछे कई वजहों में से एक कमजोर इम्यून सिस्टम भी होता है. जिसके कारण नसों में सूजन आ जाती है और उनमें ढंग से ब्लड फ्लो नहीं हो पाता है. ऐसे में स्किन पीली पड़ने लगती है और हाथ ठंडे रहने लगते हैं.
3. पेट की दिक्कतें
इम्यून सिस्टम कमजोर होने के कारण पेट से जुड़ी दिक्कतें भी हो सकती हैं. जिन लोगों को लो-इम्युनिटी की परेशानी होती है, उन्हें बार-बार कब्ज, डायरिया, पेट दर्द आदि दिक्कतों से जूझना पड़ सकता है. क्योंकि, शरीर पेट में पहुंचे हानिकारक सूक्ष्मजीवों से ढंग से लड़ नहीं पाता है.
ये भी पढ़ें: सावधान: ओमिक्रॉन से नहीं बचाता कपड़े का मास्क? इस तरीके का मास्क पहनना करें शुरू!
4. थकान रहना
इम्युनिटी कम होने के कारण शरीर में हरदम थकावट रहती है. क्योंकि, कमजोर इम्यून सिस्टम कई बार हेल्दी ब्लड सेल्स को नष्ट कर देता है. जिसके कारण शरीर में खून की कमी व एनीमिया हो सकता है. यह खून की कमी सिरदर्द, थकान, सांस फूलने जैसी समस्याओं का कारण बन सकती है.
Immunity booster tips in hindi: इम्युनिटी बढ़ाने के आसान तरीके
मायोक्लीनिक के मुताबिक, शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता या इम्युनिटी बढ़ाने के लिए निम्नलिखित टिप्स को जरूर अपनाएं. ताकि ओमिक्रॉन जैसे वायरस से भी बचे रह सकें. वहीं, बच्चों में इम्युनिटी (how to boost immunity in kids) कम होती है, जिस कारण उन्हें भी ये तरीके सीखाएं.
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.