इंसान कई भावों से मिलकर बना है. जिसमें डर भी शामिल है. कहा जाता है कि असली हिम्मत वाला वही शख्स है, जिसे डर नहीं लगता. लेकिन यह बात सफेद झूठ है. डर हर किसी को लगता है, शायद आप भी यही मानेंगे. लेकिन अगर हम आपको कहें कि मर्दों को दाढ़ी के नाम से भी डर लग सकता है. तो आप हमारी बात पर यकीन नहीं करेंगे. मगर ये सच्चाई है. जब किसी चीज या स्थिति से डर के कारण आपकी जीवन या दैनिक गतिविधि प्रभावित होने लगे, तो उसे मेडिकल भाषा में फोबिया (Different Types of Phobia) कहा जाता है. मसलन, अगर कोई ऊंचाई के डर के कारण कभी फ्लाइट में बैठ ही ना पाए, तो उसे एक प्रकार का फोबिया (Phobia) कहा जाएगा. मगर क्या आप जानते हैं कि फोबिया कई प्रकार के होते हैं. शायद आप ने पहले कभी इनके बारे में नहीं सुना होगा.
ये भी पढ़ें: Tai Chi Benefits: ताई ची का अभ्यास करने से मिलेंगे अद्भुत फायदे, जानें इसका मतलब
फोबिया के प्रकार (Types of Phobia)
फोबिया यानी डर कई प्रकार के हो सकते हैं, जैसे-
- सोने का डर- कुछ लोगों को बेड पर जाने या सोने से अजीब डर लगने लगता है. वो सोने से इतना डरते हैं कि उन्हें लगता है वो कभी उठ ही नहीं पाएंगे. इस डर को सोमनिफोबिया कहा जाता है.
- मोबाइल नेटबर्क खोने का डर- मोबाइल के बिना आप असहाय-सा महसूस करते हैं. लेकिन आपको पता है कि कुछ लोगों को हर समय मोबाइल का नेटवर्क खोने का डर लगा रहता है. उन्हें लगता है कि नेटवर्क नहीं आने के कारण वह कहीं फंस जाएंगे. इस डर को नोमोफोबिया कहा जाता है.
- 13 नंबर से डर- दुनियाभर में 13 नंबर को अशुभ माना जाता है. जिसके पीछे हर देश में अलग वजह हो सकती है. लेकिन कुछ लोगों को इस नंबर से इतना डर लगने लग जाता है कि उनमें यह फोबिया का रूप ले लेता है. जिसे ट्रिसकेडकाफोबिया कहते हैं.
- परफेक्ट नहीं होने का डर- परफेक्ट कोई नहीं होता, लेकिन हर कोई इसके करीब पहुंचने की कोशिश करता है. मगर कुछ लोगों को परफेक्ट ना होने के कारण डर लगने लगता है. उन्हें लगता है कि वह कुछ भी सही से नहीं कर सकते और गलती कर बैठेंगे. इसे एटेलोफोबिया कहा जाता है.
- चलने से डर- अगर किसी चोट के कारण हम कभी चल नहीं पाते या खड़े नहीं हो पाते, तो जिंदगी दुश्वार लगने लगती है. लेकिन आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि कुछ लोगों को चलने या खड़े होने से ही डर लगने लगता है. उन्हें लगता है कि वह चलते हुए या खड़े होते ही गिर जाएंगे. इस फोबिया से ग्रसित लोगों की जिंदगी काफी कठिन हो जाती है. इसे बेसोफोबिया कहा जाता है.
- दाढ़ी के नाम से भी डर- आज के समय में मर्दों को दाढ़ी रखना बहुत पसंद है. मगर आपको बता दें कि कुछ पुरुष दाढ़ी के नाम से भी घबराने लगते हैं या वह अपने चेहरे पर एक बाल भी देख नहीं सकते. इस फोबिया को पोगोनोफोबिया कहा जाता है.
यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है. इसका हम दावा नहीं करते हैं.
ये भी पढ़ें: सोशल मीडिया के पास है आपकी खुशियों का रिमोट, जानें कैसे