4 घंटे में जानिये सब्जी और फलों में हैं कितने कीटनाशक, IISER तिरुवनन्तपुरम का सफल प्रयोग
topStories1hindi558900

4 घंटे में जानिये सब्जी और फलों में हैं कितने कीटनाशक, IISER तिरुवनन्तपुरम का सफल प्रयोग

केमिकल और पेस्टीसाइड्स के इस्तेमाल से फल और सब्जियां जहरीली हो रही हैं. इनकी वजह से कैंसर, सेप्टिक अलसर, किडनी संबंधी बीमारियां हो रही हैं. 

4 घंटे में जानिये सब्जी और फलों में हैं कितने कीटनाशक, IISER तिरुवनन्तपुरम का सफल प्रयोग

नई दिल्ली: सब्जी सेहत के लिए हानिकारक नहीं है. IISER तिरुवनन्तपुरम ने सब्जियों और फलों में पेस्टीसाइड्स की जांच का आसान तरीका खोज लिया. फल और सब्जी सेहत के लिए फायदेमंद हुआ करते थे, लेकिन अब यही फल और सब्जियां हमें और आपको बीमार बहुत बीमार बना रही हैं. केमिकल और पेस्टीसाइड्स के इस्तेमाल से फल और सब्जियां जहरीली हो रही हैं. इनकी वजह से कैंसर, सेप्टिक अलसर, किडनी संबंधी बीमारियां हो रही हैं. सब्जी और फलों में कीटनाशकों की जांच का तरीका भी इतना जटिल और समय लेने वाला है कि जांच करना बेहद मुश्किल हो जाता है, लेकिन अब इसका आसान तरीका IISER तिरुवनन्तपुरम की टीम ने ढूंढ़ लिया है.


लाइव टीवी

Trending news