Reading Books Benefits: एक शोध में पाया गया कि किताबें पढ़ने से व्यक्ति में तनाव की समस्या कम या न के बराबर हो सकती है. किताबें पढ़ने वाले लोगों का सोंचने का नजरिया भी बाकी लोगों से अलग होता है.
Trending Photos
Reading Books Benefits: कहावत या शायरी आपने जरूर सुना होता कि किताबें और माता-पिता हमें कभी धोखा नहीं देते. किताबें हमारे जीवन में सबसे अच्छी और सच्ची दोस्त होती हैं. किताबों को पढ़कर इंसान एक ही जगह रहकर अन्य कई जगहों और परिस्थितियों की कल्पना कर लेता है. कुछ लोगों का मानना है कि किताबें केलव हमें ज्ञान देती, लेकिन ये बात इतनी सत्य नहीं. हाल ही में बुक रीडिंग करने वालों पर एक रिसर्च की गई, उनमें पाया गया कि किताब पढ़ने से मेंटल हेल्थ बहुत बेहतर होती है. आइये जानें बुक रीडिंग की हैबिट से सेहत को होने वाले अन्य फायदों के बारे में.
किताबें पढ़ने के फायदे
तनाव से दूर
जो लोग लंबे समय से बुक रीडिंग करते आ रहे हैं उनमें तनाव का लेवल बेहद कम या न के बराबर पाया जाता है. जिन लोगों को किताबें पढ़ने का शौक होता है वो कहानियों, तथ्यों को पढ़ते वक्त इतने खो जाते हैं कि वे अपनी समस्याएं कुछ देर के लिए भूल जाते हैं. ऐसे में बुक रीडिंग तनाव से ग्रस्त लोगों के लिए एक बेहतर उपाय हो सकता है. अगर आप इस आदत को बरकरार रखते हैं तो आप तनाव मुक्त रह पाएंगे.
सोचने का बदलता है नजरिया
जिन लोगों को पढ़ने की आदत है, वो जिंदगी को एक अलग ढंग और अलग नजरिये से देखते हैं. ऐसे लोगों में जिंदगी के पहलुओं को पहचानने का अलग अंदाज होता है. यह भी कह सकते हैं कि बुक रीडिंग करने वाले लोग समस्याओं को हल करने या उसे दूर करने के असल मायनों को समझ पाते हैं. किताबें पढ़ने की आदत आपकी मेंटल हेल्थ को मजबूत और बेहतर बना सकती है. दरअसल, हम जैसा पढ़ते हैं, वैसा सोचने लगते हैं, और जैसे सोचते हैं, वैसे ही बन जाते हैं. इसलिए रीडिंग हैबिट वाले लोग हमेशा अलग और बेहतर नजरिए के साथ जीना पसंद करते हैं.
दिमाग को मिलता है रिलैक्स
पढ़ाई सिर्फ एक शौक नहीं बल्कि सेहत को कई फायदे पहुंचाती है. पढ़ने से माइंड बहुत रिलैक्स हो जाता है. अगर आपको नींद न आने की समस्या है तो कोई किताब पढ़ना शुरू कर दें. बुक रीडिंग से धीरे-धीरे आपको नींद आने लगेगी. ऐसा माना जाता है पढ़ने के साथ ही हमारा दिमाग रिलैक्स होता जाता है, जिससे उसमें आ रहे कई सारे ख्याल खत्म हो जाते हैं. दिमाग को रिलैक्स मिलते ही आपको नींद भी जल्दी आ जाती है.
Disclaimer: इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.