मोटापा बन सकता है इन बड़ी बीमारियों की वजह, हो जाएं सतर्क
Advertisement
trendingNow11939786

मोटापा बन सकता है इन बड़ी बीमारियों की वजह, हो जाएं सतर्क

How To Get Low Body Fat: मोटापा आज के समय में एक बहुत बड़ी समस्या बन चुका है. अगर आप समय रहते अपना मोटापे को कंट्रोल नहीं करते हैं तो कौन सी बीमारियां ओपको अपनी चपेट में ले सकती हैं?

मोटापा बन सकता है इन बड़ी बीमारियों की वजह, हो जाएं सतर्क

Health Risk Related To Obesity: मोटापा आज के समय में एक बहुत बड़ी दिक्कत बना हुआ है. तनाव लेना इसके पीछे की वजह बनती हैं. ऐसे में  अगर आप आपका वजन जरूरत से ज्याद बढ़ जाता है तो यह अन्य कई बीमारियों को भी निमंत्रण देता है. जी हां ओवरवेट होने पर कई हेल्थ रिस्क बढ़ जाते  हैं. चलिए हम यहां आपको बताएंगे कि अगर आप समय रहते अपना मोटापे को कंट्रोल नहीं करते हैं तो कौन सी बीमारियां ओपको अपनी चपेट में ले सकती हैं?

मोटापे के कारण घेर सकती हैं ये बीमारियां-
दिल की बीमरी-

मोटापा होने पर लोगों को दिल से जुड़ी बीमारियां हो सकती हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि फैटी डिपाजिट्स  हृदय को ब्लड सप्लाई करने वाली धमनियों में जमा हो सकती है. जिसकी वजह से मोटे लोगों में हाई ब्लड प्रेशर, कोलेस्ट्रॉल और हार्ट अटैक की समस्या हो सकती हैं. इसलिए अगर आप भी मोटापे के शिकार हो रहे हैं तो अपने मोटापे को कंट्रोल करने की कोशिश करें.
स्ट्रोक-
मोटापे के ग्रस्त लोगों में स्ट्रोक की दीक्कत हो सकती है. स्ट्रोक तब होता है जब दिमाग में रक्त की आपूर्ति बंद हो जाती है. स्ट्रोक ब्रेन टिश्यूज को नुकसान पहुंचा सकता है. 
हाई बीपी-
वजन बढ़ने से आपको  ब्लड प्रेशर की समस्या होसकती है. शरीर में मौजूद फैट टिश्यूज को अधिक ऑक्सीजन और पोषक तत्वों की आवश्यकता होती है.  जिसकी वजह से आपके दिल पर अतिरिक्त दबाव पड़ता है और व्यक्ति को हाई ब्लड प्रेशर की समस्या का सामना करना पड़ सकता है.

 

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मक़सद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

 

Trending news