रोज 2 मिनट करें ये योगासन, Rubber जैसा लचीला बन जाएगा शरीर
Advertisement
trendingNow11088946

रोज 2 मिनट करें ये योगासन, Rubber जैसा लचीला बन जाएगा शरीर

Yoga for Flexible Body: अगर आप अपने शरीर का लचीलापन बढ़ाना चाहते हैं, तो इन योगासनों को रोजाना 2 मिनट करें.

सांकेतिक तस्वीर

हम फिटनेस में अक्सर शारीरिक मजबूती और पतलेपन की बात करते हैं और हर बार लचीलेपन को छोड़ देते हैं, जो कि उतना ही जरूरी है. लचीलेपन का मतलब है कि आपके शरीर की सभी मसल्स पूरे मोशन और सही पोस्चर में काम कर रही हैं. अगर आप भी अपने शरीर के लचीलेपन को बढ़ाना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल में बताए गए योगासन को रोज 2 मिनट करें. आपका शरीर धीरे-धीरे रबड़ जैसा लचीला बनने लगेगा.

Yoga for Flexibility: लचीलापन बढ़ाने के लिए योगासन
शरीर में लचीलापन इसलिए जरूरी है कि आप बिना शारीरिक दर्द, चोट या मांसपेशियों में तनाव के अपनी जिंदगी जी सकें. इससे ब्लड सर्कुलेशन बेहतर बनाने में भी मदद मिलती है.

ये भी पढ़ें: कूड़ा समझकर डस्टबिन में ना फेंक दें ये चीज, बदल जाएगी सूरत, बाल हो जाएंगे काले

1. पर्श्वोत्तनासन - Parsvottanasana Benefits

  1. पर्श्वोत्तनासन करने के लिए आपको योगा मैट पर ताड़ासन की स्थिति में खड़े होना है.
  2. इसके बाद दोनों हाथों को आराम से पीठ के पीछे ले जाकर नमस्ते की मुद्रा में कर लें.
  3. अब गहरी सांस लेते हुए बाएं पैर को आगे की तरफ कदम बढ़ाकर रखें.
  4. फिर सांस को धीरे-धीरे छोड़ते हुए शरीर का ऊपर वाला हिस्सा बाएं पैर की तरफ झुकाएं.
  5. ध्यान रखें कि आपका घुटना ना मुडे़.
  6. जब आपका सीना या सिर घुटने से लगने लगे, तो थोड़ी देर इसी स्थिति में रहें.
  7. इसके बाद धीरे-धीरे वापिस शुरुआती स्थिति में आ जाएं और आराम करके दूसरे पैर के साथ भी यही प्रक्रिया दोहराएं.
  8. आपको प्रत्येक पैर को आगे रखकर 1 मिनट के करीब पर्श्वोत्तनासन करना है.

ये भी पढ़ें: Cancer in Images: कैंसर ऐसा कर देता है शरीर का हाल, फोटो देखकर कांप जाएगा दिल

जानुशीर्षासन - Janu Sirsana Benefits

  1. जानुशीर्षासन करने के लिए योगा मैट पर सुखासन की मुद्रा में बैठ जाएं.
  2. अब बाएं पैर को दायीं जांघ पर टिकाकर दाएं पैर को थोड़ा दायीं तरफ फैला लें.
  3. इसके बाद सांस लेते हुए हाथों को सिर के ऊपर ले जाएं.
  4. अब सांस छोड़ते हुए कूल्हों के पास से शरीर मोड़ते हुए फैले हुए पैर की तरफ झुकें.
  5. जब आपके हाथ जमीन पर छूने लगे, तो 1 मिनट इसी मुद्रा में रुकें.
  6. इसके बाद धीरे-धीरे सामान्य स्थिति में आएं और दूसरे पैर से भी यही प्रक्रिया दोहराएं.

यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.

Trending news