10 हाई प्रोफाइल केस जिनके लिए राम जेठमलानी हमेशा किए जाएंगे याद
Advertisement
trendingNow1571441

10 हाई प्रोफाइल केस जिनके लिए राम जेठमलानी हमेशा किए जाएंगे याद

राम जेठमलानी अपने जीवन में कई बड़े केस लड़े और जीते भी. राम जेठमलानी सुप्रीम कोर्ट में सबसे ज्यादा फीस लेने वाले वकील थे. जेठमलानी केंद्रीय कानून मंत्री भी रह चुके हैं.  

पूर्व कानून मंत्री राम जेठमलानी (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: देश के दिग्गज वकील और पूर्व कानून मंत्री राम जेठमलानी का रविवार को दिल्ली में निधन हो गया. राम जेठमलानी देश की गिनती देश के सबसे बेहतरीन वकीलों होती थी. उन्होंने अपने जीवन में कई बड़े केस लड़े और जीते भी. राम जेठमलानी सुप्रीम कोर्ट में सबसे ज्यादा फीस लेने वाले वकील थे. जेठमलानी केंद्रीय कानून मंत्री भी रह चुके हैं.  

रामजेठमलानी ने पाकिस्तान के सिंध से अपनी वकालत शुरू की थी. बंटवारे के बाद वह भारत आ गए. राम जेठमलानी ने अपने लंबे करियर में ऐसे कई बड़े केस लड़े जिनके लिए वह हमेशा याद किए जाएंगे. इक मुकदमों की वजह से जहां वह सुर्खियों में रहे वहीं विवादों में रहे. एक नजर ऐसे ही बड़े मुकदमों पर जो उन्होंने लड़े. 

1-हवाला कांड में लालकृष्ण आडवाणी का बचाव
2-जेसिका लाल हत्याकांड में मनु शर्मा का बचाव
3-इंदिरा गांधी के हत्या के आरोपियों का बचाव
4-राजीव गांधी की हत्या के आरोपियों का बचाव
5-सोहराबुद्दीन फर्जी मुठभेड़ मामले में अमित शाह का (गुजरात के पूर्व गृह राज्य मंत्री का) बचाव
6-2 जी स्पेक्ट्रम मामले में कनिमोझी का बचाव
7-जग्गी हत्या के मामले में अमित जोगी(अजीत जोगी का बेटा) का बचाव
8-जोधपुर यौन शोषण मामले में आसाराम बापू का बचाव
9-भाकपा विधायक कृष्णा देसाई हत्याकांड में शिवसेना का बचाव
10-अरुण जेटली द्वारा दायर मानहानि मामले में AAP सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल

Trending news