अमरनाथ में बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए 4,722 श्रद्धालुओं का दूसरा जत्था रवाना
Advertisement
trendingNow1548789

अमरनाथ में बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए 4,722 श्रद्धालुओं का दूसरा जत्था रवाना

अमरनाथ यात्रा को लेकर पुलिस ने कहा कि जहां 2,147 श्रद्धालु एक सुरक्षा काफिले में भगवती नगर यात्री निवास से श्रद्धालु बालटाल आधार शिविर के लिए निकले, वहीं 2,575 पहलगाम के लिए रवाना हुए.

पवित्र गुफा की खोज 1850 में बूटा मलिक नाम के एक मुस्लिम चरवाहे ने की थी.

नई दिल्ली: इस साल 1 जुलाई से शुरू हुई अमरनाथ यात्रा में गुरुवार तक 50,483 श्रद्धालुओं ने बाबा बर्फानी के 'दर्शन' पूरे कर लिए और शुक्रवार को 4,722 तीर्थयात्रियों का एक और जत्था जम्मू से पवित्र गुफा के लिए रवाना हुआ.

अमरनाथ यात्रा को लेकर पुलिस ने कहा कि जहां 2,147 श्रद्धालु एक सुरक्षा काफिले में भगवती नगर यात्री निवास से श्रद्धालु बालटाल आधार शिविर के लिए निकले, वहीं 2,575 पहलगाम के लिए रवाना हुए.

श्रद्धालु दर्शन करने के बाद उसी दिन वापसी के लिए 14 किलोमीटर लंबे बालटाल मार्ग का इस्तेमाल कर रहे हैं जबकि 45 किलोमीटर लंबे पारंपरिक पहलगाम मार्ग का उपयोग करने वालों को तीर्थस्थल तक पहुंचने में चार दिन लगते हैं. दोनों शिविरों में हेलीकाप्टर सेवाएं उपलब्ध हैं.

एक जुलाई से शुरू हुई 45 दिवसीय वार्षिक यात्रा 15 अगस्त को श्रावण पूर्णिमा के साथ संपन्न होगी. ऐतिहासिक रूप से, पवित्र गुफा की खोज 1850 में बूटा मलिक नाम के एक मुस्लिम चरवाहे ने की थी.

Trending news