अमरनाथ यात्रा के रास्‍ते में स्‍नाइपर गन और लैंड माइन मिली, प्रशासन ने कहा वापस लौटें यात्री
topStories1hindi558167

अमरनाथ यात्रा के रास्‍ते में स्‍नाइपर गन और लैंड माइन मिली, प्रशासन ने कहा वापस लौटें यात्री

सूत्रों के मुताबिक अमरनाथ यात्रा के रास्ते में शेषनाग के पास क्लेमोर माइन बरामद हुई. बताया जा रहा है कि यह क्लेमोर माइन पाकिस्तान में बनी है.

अमरनाथ यात्रा के रास्‍ते में स्‍नाइपर गन और लैंड माइन मिली, प्रशासन ने कहा वापस लौटें यात्री

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर प्रशासन ने आतंकी हमले की आशंका के मद्देनजर अमरनाथ यात्रा को समयसे पहले खत्म करने को कहा है. बताया जा रहा है कि यात्रा के रास्ते में एक स्नाइपर गन बरामद हुई है. अमरनाथ यात्रा के रास्‍ते में स्‍नाइपर गन और लैंड माइन मिली है. इसके बाद यात्र‍ियों से घाटी से लौटने को कहा गया है.


लाइव टीवी

Trending news