अमरनाथ यात्रा के रास्‍ते में स्‍नाइपर गन और लैंड माइन मिली, प्रशासन ने कहा वापस लौटें यात्री
Advertisement
trendingNow1558167

अमरनाथ यात्रा के रास्‍ते में स्‍नाइपर गन और लैंड माइन मिली, प्रशासन ने कहा वापस लौटें यात्री

सूत्रों के मुताबिक अमरनाथ यात्रा के रास्ते में शेषनाग के पास क्लेमोर माइन बरामद हुई. बताया जा रहा है कि यह क्लेमोर माइन पाकिस्तान में बनी है.

 (फाइल फोटो)
(फाइल फोटो)

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर प्रशासन ने आतंकी हमले की आशंका के मद्देनजर अमरनाथ यात्रा को समयसे पहले खत्म करने को कहा है. बताया जा रहा है कि यात्रा के रास्ते में एक स्नाइपर गन बरामद हुई है. अमरनाथ यात्रा के रास्‍ते में स्‍नाइपर गन और लैंड माइन मिली है. इसके बाद यात्र‍ियों से घाटी से लौटने को कहा गया है.

सूत्रों का कहना है कि जैश-ए-मोहम्मद कश्मीर में आतंकी हमले की कोशिश में है. सूत्रों के मुताबिक कश्मीर में जैश के पांच आतंकवादी घुसे हैं.  

सूत्रों के मुताबिक अमरनाथ यात्रा के रास्ते में शेषनाग के पास क्लेमोर माइन बरामद हुई. बताया जा रहा है कि यह क्लेमोर माइन पाकिस्तान में बनी है. सूत्रों का यह भी कहना है कि पहली बार जम्मू कश्मीर में क्लेमोर माइन बरामद हुई है. 

श्रद्धालुओं के अनुसार, कश्मीर में समुद्र तल से 3,888 मीटर ऊपर स्थित अमरनाथ गुफा में बर्फ की विशाल संरचना बनती है जो भगवान शिव की पौराणिक शक्तियों की प्रतीक है. इस साल 17 जुलाई को शुरू हुई 45 दिवसीय अमरनाथ यात्रा का समापन 15 अगस्त को श्रावण पूर्णिमा के साथ होगा.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news

;