भारी बर्फबारी के बाद शिमला के स्कूलों में बढ़ाई गई शीतकालीन अवकाश की अवधि
Advertisement
trendingNow1497656

भारी बर्फबारी के बाद शिमला के स्कूलों में बढ़ाई गई शीतकालीन अवकाश की अवधि

शनिवार को जारी आदेश में, मजिस्ट्रेट ने कहा कि शिमला जिले के स्कूल अब 11 फरवरी के बजाय 13 फरवरी को खुलेंगे.

लगातार हो रही बर्फबारी के बाद सड़कों को साफ करने का काम चल रहा है. (फाइल फोटो)
लगातार हो रही बर्फबारी के बाद सड़कों को साफ करने का काम चल रहा है. (फाइल फोटो)

शिमलाः हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में भारी बर्फबारी के बाद स्कूल में शीतकालीन अवकाश दो दिन के लिए बढ़ा दिया गया है. शिमला के जिला मजिस्ट्रेट ने कहा कि सभी प्राथमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में छुट्टियां दो दिन के लिए बढ़ा दी गई हैं.

देश के इस शहर में सिर्फ 3 लीटर पेट्रोल ही ले पाएंगे लोग, डीजल की भी मात्रा तय

शनिवार को जारी आदेश में, मजिस्ट्रेट ने कहा कि शिमला जिले के स्कूल अब 11 फरवरी के बजाय 13 फरवरी को खुलेंगे. उन्होंने कहा कि सर्दियों की छुट्टियां बढ़ाने का फैसला छात्रों की सुरक्षा के हित में लिया गया है क्योंकि सात फरवरी को भारी बर्फबारी के बाद कई सड़कें अवरुद्ध हैं. उन्होंने कहा कि सड़कों को साफ करने का काम चल रहा है.

उत्तराखंड के इन इलाकों में फिर शुरू हुई बर्फबारी, मौसम ने बढ़ाई कंपकंपी और ठिठुरन

राज्य के निचले इलाकों जैसे धर्मशाला, पालमपुर, सोलन, नाहन, बिलासपुर, ऊना, हमीरपुर और मंडी में व्यापक बारिश की संभावना है, जिससे तापमान में गिरावट आएगी. शिमला, नारकंडा, कुफरी, कल्पा, डलहौजी और मनाली जैसे अधिकांश प्रमुख पर्यटन शहरों में पिछले कई दिनों से लगातार बर्फबारी हो रही है. इस बर्फबारी से पूरा जन-जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. 

(इनपुट भाषा)

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news

;