महाराष्ट्र में बीजेपी-शिवसेना के बीच दरार पर बीजेपी ने कहा- ये सब अफवाह
पहले संभावना जताई गई कि अमित शाह ने बीजेपी सांसदों से महाराष्ट्र में बिना गठबंधन के चुनाव लड़ने के संकेत दिए हैं.
Trending Photos
)
नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के चाणक्य माने जाने वाले पार्टी अध्यक्ष अमित शाह अपनी चुनावी रणनीतियों के लिए मशहूर हैं. 2019 लोकसभा चुनाव (Lok Sabha elections 2019) से पहले बीजेपी अध्यक्ष लगातार नेताओं और कार्यकर्ताओं से मिल रहे हैं. इन सबके बीच न्यूज एजेंसी एएनआई पर आई एक खबर में कहा गया कि आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी महाराष्ट्र में अकेले ही चुनाव लड़ने का मन बना रही है. लेकिन बीजेपी ने इन खबरों को खारिज कर दिया. उन्होंने कहा, ऐसा कुछ नहीं है. ये खबरें पूरी तरह से आधारहीन हैं.