औरंगाबाद: महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में शुक्रवार रात एक मकान में आग लगने से 16 महीने के एक बच्चे की मौत हो गई और परिवार के सात अन्य सदस्य गंभीर रूप से झुलस गए. एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि घटना करमद पुलिस थाना क्षेत्र के शेवदा गांव में हुई.
करमाद पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया, 'जावेद वाहिद बेग के मकान में संभवत: शार्ट सर्किट से आग लग गई. पांच बच्चों सहित परिवार के आठ सदस्य गंभीर रूप से झुलस गए.
वहीं नूर बेग (16 महीने) ने यहां के सरकारी मेडिकल कालेज एवं अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. उन्होंने बताया कि परिवार के बाकी सदस्यों का जीएमसीएच में इलाज चल रहा है.
(इनपुट-भाषा)